कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

मुक्तिका रह गयी संजीव 'सलिल'

मुक्तिका
 रह गयी

संजीव 'सलिल'
*
शारदा की कृपा जब भी जिस पर हुई.
उसकी हर पंक्ति में इक ग़ज़ल रह गई॥
*
पुष्प सौरभ लुटाये न तो क्या करे?
तितलियों की नसल ही असल रह गई॥
*
जान की खैर माँगे नहीं जानकी.
मौन- कह बात सब जानकी रह गयी..
*
वध अवध में खुले-आम सत का हुआ.
अनसुनी बात सम्मान की रह गई..
*
ध्वस्त दरबार पल में समय ने किया.
पर गढ़ी शेष हनुमान की रह गई..
*
अर्चना वंचना में उलझती है क्यों?
प्रार्थना-वन्दना में कमी रह गयी?.
*
डोर रिश्तों की पकड़ी है आशीष भी.
पर दुआओं में थोड़ी कमी रह गई..
*

कोई टिप्पणी नहीं: