कुल पेज दृश्य

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खे

१. टाइल्स या संगमरमर पर गंदगी या दाग हो एक शीशी में ३/४ भाग पानी भर लें , थोड़ा सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे छिड़ककर रगड़ें तो दाग दूर हो जाएँगे।

२. गिलास लंबी पतली शीशी आदि की तली में दाग गंदगी हो तो एक बेकाम टूथ ब्रश लें , मोमबत्ती जलाकर इसी गर्दन को गर्म करें। कपड़ा ले कर इसे ९० अंश पर मोड़कर ठंडा कर लें। अब शीशी में साबुन या वाशिंग पाउडर डालकर ब्रश से रगड़ दें। दाग निकल जाएँगे।

३. कढ़ाई की तली में दाग हों तो कुछ दें और निचोड़े हुए नीबू के छिलके से रगड़ें दाग छूट जाएँगे।

४. छिपकली भगाने के लिए एक शीशी में गरम पानी लेकर उसमे काली मिर्च चूर्ण मिला दें। इसे उन स्थानों पर छिड़कें जहाँ छिपकली आती है। छिपकली कली मिर्च की गंध से भाग जाएगी।

५. गुड़ या शक्कर में कीड़े लगते हों तो ३-४ लौंग डालकर बर्तन बंद कर दें। कीड़े भाग जाएँगी।

६. सब्जी सूख रही हो तो कुछ देर पानी में आधा नीबू निचोड़कर डुबादें। आधा घंटे बाद निकालकर पोछ लें, ताजा हो जाएँगी।

७. प्लास्टिक के एयर टाइट डब्बे के ढक्कन ढीले हों तो उन्हें आधा घंटे फ्रीजर में रख दें, फिर निकल कर डब्बे पर लगाकर रखें।

८. लहसन अदरक आदि को लंबे समय तक सूखने से बचाहे के लिए किसी एयर टाइट डब्बे या शीशी में रखें।

९. गर्मी में छोटे पौधों की पत्तियोन को मुरझाने से बचाने के लिए धुप तेज होने के पहले और धूप ढलने के बाद उन पर पानी छिड़कें। स्प्रे बोतल न हो प्लास्टिक बोतल के ढक्कन में ४-५ छेद कर लें, उसमें पानी भरकर पत्तों पर डाल सकते हैं। 
***

कोई टिप्पणी नहीं: