कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 18 मार्च 2021

अमृत महोत्सव २०२१ -२०२२

विश्ववाणी हिंदी संस्थान अभियान जबलपुर
४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१
चलभाष ९४२५१८३२४४
ईमेल salil.sanjiv@gmail.com
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव २०२१ -२०२२ 
सामूहिक रचना संकलन
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रचनाधर्मियों के लिए स्वर्णिम अवसर है कि वे अपनी रचना के माध्यम से क्रांतिकारी शहीदों के आत्मोत्सर्ग, आजाद हिंद फौज के बलिदान, सत्याग्रहियों के संघर्ष, देश-विभाजन की पीड़ा, देश के नव निर्माण की लगन व परिश्रम, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय उपलब्धियाँ, देशभक्तों से जुड़े प्रेरक प्रसंग, राष्ट्रीय गौरव के क्षणों, लोक में व्याप्त उत्सवधर्मिता, आह्लाद, उल्लास, जनगण के अरमानों आदि को शब्दित करें।
समर्थ ७५-७५ रचनाकारों की राष्ट्रीय भावधारा पर केंद्रित रचनाओं के  संग्रह ऑनलाइन प्रकाशित किए जाना है।
रचनाकार अपने संक्षिप्त परिचय (नाम, जन्मतिथि, प्रकाशित पुस्तकें, डाक का पता, चलभाष क्रमांक, ईमेल) व चित्र ३० अप्रैल तक उक्त पते पर तथा विधाओं के सम्मुख दर्शाए गए सहसंपादकों को अविलंब भेजें। पहले ७५ स्तरीय रचनाएँ ही संकलित की जा सकेंगी। निराशा से बचने के लिए शीघ्रता कीजिए। रचनाओं कथ्य मौलिक, सामयिक, समाजोपयोगी तथा प्रभावी होने पर ही रचना का चयन किया जाएगा।
सबकी सहभागिता होने पर संकलन मुद्रित भी किया जा सकता है।
संकलन पर स्वत्वाधिकार संपादक का तथा रचना पर स्वत्वाधिकार रचनाकार का होगा।
प्रस्तावित संकलन -
विधा       -    सहसंपादक का नाम वाट्स ऐप क्रमांक 
निबंध     -    डॉ. मुकुल तिवारी ९४२४८३७५८५  
नवगीत   -   बसंत शर्मा ९४७९३५६७०२  
लोकगीत -   विजय बागरी ९६६९२५१३१९  
बालगीत  -     
बालकथा  - पुनीता भारद्वाज ९६९४९१४८६०
लघुकथा   - प्रेरणा गुप्ता ८२९९८७२८४१   
कहानी     -  सुरेंद्र सिंह पवार ९३००१०४२९६  
संस्मरण -   सदानंद कवीश्वर ९८१०४२०८२५ 
साक्षात्कार - विभा तिवारी 
    
 
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव २०२०-२०२१
संस्मरण संकलन
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रचनाधर्मिता के लिए अवसर है कि वे अपनी रचना के माध्यम से शहीदों के बलिदान, आजाद हिंद फौज के संघर्ष, सत्याग्रहियों की जिजीविषा, विभाजन की पीड़ा, नवनिर्माण की लगन, राष्ट्रीय एकता, उपलब्धियाँ, प्रेरक प्रसंग, गौरव के क्षण, उत्सवधर्मिता, आह्लाद, उल्लास आदि को शब्दित करें।
समर्थ ७५ संस्मरणकारो से स्वाधीनता की अमृत जयंती पर केंद्रित एक एक प्रेरक संस्मरण आमंत्रित है। इन संस्मरणों का संग्रह ऑनलाइन प्रकाशित किया जाना है।
अधिकतम शब्द सीमा ७०० ।
अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, जन्मतिथि, डाक का पता, चलभाष क्रमांक व ईमेल) व चित्र ३१ मार्च तक उक्त पते पर भेजें।
संस्मरण का कथ्य मौलिक, सकारात्मक तथा प्रभावी होने पर ही चयन किया जाएगा।
संकलन मुद्रित भी किया जा सकता है।
रचना पर स्वत्वाधिकार रचनाकार का होगा। संकलन का स्वत्वाधिकार संपादक का होगा।
सामग्री उक्त ईमेल या वाट्सएप पर भेजें।
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव २०२०-२०२१
नवगीत संकलन
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रचनाधर्मिता के लिए अवसर है कि वे अपनी रचना के माध्यम से शहीदों के बलिदान, आजाद हिंद फौज के संघर्ष, सत्याग्रहियों की जिजीविषा, विभाजन की पीड़ा, नवनिर्माण की लगन, राष्ट्रीय एकता, उपलब्धियाँ, प्रेरक प्रसंग, गौरव के क्षण, उत्सवधर्मिता, आह्लाद, उल्लास आदि को शब्दित करें।
समर्थ ७५ नवगीतकारों से स्वाधीनता की अमृत जयंती पर केंद्रित एक एक नवगीत आमंत्रित है। इन नवगीतों का संग्रह ऑनलाइन प्रकाशित किया जाना है।
अधिकतम पंक्ति सीमा २५ ।
अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, जन्मतिथि, डाक का पता, चलभाष क्रमांक व ईमेल) व चित्र ३१ मार्च तक उक्त पते पर भेजें।
नवगीत का कथ्य मौलिक, सकारात्मक तथा प्रभावी होने पर ही चयन किया जाएगा।
संकलन मुद्रित भी किया जा सकता है।
रचना पर स्वत्वाधिकार रचनाकार का होगा। संकलन का स्वत्वाधिकार संपादक का होगा।
सामग्री उक्त ईमेल या वाट्सएप पर भेजें।
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव २०२०-२०२१
बाल कथा संकलन
*
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रचनाधर्मिता के लिए अवसर है कि वे अपनी रचना के माध्यम से शहीदों के बलिदान, आजाद हिंद फौज के संघर्ष, सत्याग्रहियों की जिजीविषा, विभाजन की पीड़ा, नवनिर्माण की लगन, राष्ट्रीय एकता, उपलब्धियाँ, प्रेरक प्रसंग, गौरव के क्षण, उत्सवधर्मिता, आह्लाद, उल्लास आदि को शब्दित करें।
समर्थ ७५ बालकथाकारों से स्वाधीनता की अमृत जयंती पर केंद्रित एक एक बालकथा आमंत्रित है। इन बालकथाओं का संग्रह ऑनलाइन प्रकाशित किया जाना है।
अधिकतम शब्द सीमा ५०० ।
अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, जन्मतिथि, डाक का पता, चलभाष क्रमांक व ईमेल) व चित्र ३१ मार्च तक उक्त पते पर भेजें।
बालकथा का कथ्य मौलिक, सकारात्मक तथा प्रभावी होने पर ही चयन किया जाएगा।
संकलन मुद्रित भी किया जा सकता है।
रचना पर स्वत्वाधिकार रचनाकार का होगा। संकलन का स्वत्वाधिकार संपादक का होगा।
सामग्री उक्त ईमेल या वाट्सएप पर भेजें।
*

कोई टिप्पणी नहीं: