*
आदमी भला मेरा गर करेंगे। १९
सितारे बदी करने सेडरेंगे।।
बिना मतलब मदद कर दे किसी की
दुआ के फूल तुझ पर तब झरेंगे।।
कलम थामे न जो कहते हकीकत
आप ही वे बिना मारे मरेंगे।।
नर्मदा नेह की जो नित नहाते
बिना तारे किसी के खुद तरेंगे।।
न रुकते जो 'सलिल' सम सतत बहते
सुनिश्चित मानिये वे जय वरेंगे।।
*
१७ मार्च २०१०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें