*
शब्द-सुमन शत गूँथिए, ले भावों की डोर
गीत माल तब ही बने, जब जुड़ जाएँ छोर
*
केवट करता चाकरी, शुष्क जाह्नवी धार
ठिठक खड़े सिय राम जी, लछमन चकित निहार
*
करते रहते शब्द ही, हर दिन मुझसे खेल
कथ्य बिम्ब रस भाव लय, करें ह्रदय से मेल
*
मन-सागर मंथन करो, उठे विचार तरंग
काव्य नायिका से मिले, मन्मथ मस्त मलंग
*
मुक्तक
कुछ नहीं में भी कुछ तो होता है
मौन भी शोर उर में बोता है
पंक में खिल रहा 'सलिल' पंकज
पग में लगता तो मनुज धोता है
कुछ नहीं में भी कुछ तो होता है
मौन भी शोर उर में बोता है
पंक में खिल रहा 'सलिल' पंकज
पग में लगता तो मनुज धोता है
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें