*
सूरज आया, नभ पर छाया,
धरती पर सोना बिखराया
जग जाग उठा कह शुभ प्रभात,
खग-दल ने गीत मधुर गाया
*
पत्ता-पत्ता झूम रहा है
पवन झकोरे चूम रहा है
तुहिन-बिंदु नव छंद सुनाते
शुभ प्रभात कह विहँस जगाते
सूरज आया, नभ पर छाया,
धरती पर सोना बिखराया
जग जाग उठा कह शुभ प्रभात,
खग-दल ने गीत मधुर गाया
*
पत्ता-पत्ता झूम रहा है
पवन झकोरे चूम रहा है
तुहिन-बिंदु नव छंद सुनाते
शुभ प्रभात कह विहँस जगाते
*
चल सपने साकार करें
पग पथ पर चल लक्ष्य वरें
श्वास-श्वास रच छंद नए
पल-पल को मधुमास करें
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें