🌅☯🔔🌎🐚🕉🐚🌎🔔☯🌅
🌱✒ विश्ववाणी हिंदी संस्थान ✒🌱
समन्वय प्रकाशन अभियान जबलपुर
📞७९९९५५९६१८, ९६६९२५१३१९ 📞
🌱📖🌱📖🌱📖🌱📖🌱
। जन्म ब्याह राखी तिलक, गृह प्रवेश त्यौहार।
।। सलिल बचा पौधे लगा, दें पुस्तक उपहार।।
🌳🌷🌳🌷🌳🌷🌳🌷🌳🌷🌳
संयोजक/संचालक:
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
अध्यक्ष: बसंत शर्मा
उपाध्यक्ष: जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश तन्मय
सचिव: मिथिलेश बड़गैया
मुख्यालय सचिव: छाया सक्सेना
संगठन सचिव: विनीता श्रीवास्तव, शोभित वर्मा
प्रचार सचिव: इंद्र बहादुर श्रीवास्तव, अविनाश ब्योहार
☀☔☂☔☂☔☂☔☂☔☀
। हिंदी आटा माढ़िए, देशज मोयन डाल।
।।सलिल संस्कृत सान दे, पूड़ी बने कमाल।।
🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼🌺🌸🌼
रचना-समय: ७ बजे - १९ बजे तक।
पटल-प्रतिवेदन, सारांश, समीक्षा तथा अन्य प्रस्तुतियाँ: १९ बजे - ६ बजे तक।
-------------------------------------
दायित्व: सचेतक: पटल आरंभ करना।
पटल प्रबंधक: सवेरे पटल पर विषय सूचित करना, असंगत प्रस्तुति हटवाना, निरंतर अनुशासन भंग करने वालों को प्रतिबंधित करना, शान ६ बजे के बाद पटल प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।
पटल प्रभारी: प्रस्तुतियों पर विमर्श करना, मतभेद होने पर सामंजस्य रखना, रचना-काल समाप्त होने पर गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत करना।
सहभागी गण: निर्धारित अनुसार रचना प्रस्तुत करना, विमर्श करना, प्रभारी व प्रबंधक के परामर्श के अनुसार सक्रिय रहना, मतभेद को मतभेद न बनने देना।
-------------------------------------
सोमवार: रस, छंद, अलंकार, मुक्तक काव्य, मुक्तिका (हिंदी ग़ज़ल) आदि।
प्रबंधक: मिथलेश बड़गैयाँ।
प्रभारी: छाया सक्सेना, मीना भट्ट, छगनलाल गर्ग सिरोही
समीक्षक: अमरनाथ लखनऊ।
-------------------------------------
मंगलवार: कहानी, लघुकथा, विज्ञान कथा, बाल कथा, लोक कथा, उपन्यास आदि।
प्रबंधक:राजकुमार महोबिआ।
प्रभारी: विनीता श्रीवास्तव, छाया त्रिवेदी, राजलक्ष्मी शिवहरे।
समीक्षक: चंद्रकांता अग्निहोत्री पंचकूला, कांता राय भोपाल।
-------------------------------------
बुधवार: गीत, नवगीत, बाल गीत, राष्ट्रीय गीत, लोक गीत, प्रबंधकाव्य, खंडकाव्य, महाकाव्य आदि।
प्रबंधक: अविनाश ब्योहार।
प्रभारी: जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश तन्मय, अनिल मिश्र उमरिया।
समीक्षक: संजीव तनहा एटा, राजा अवस्थी कटनी।
----------------------------------
गुरुवार: निबंध, व्यंग्य लेख, रिपोर्ताज, साक्षात्कार, नाटक, संस्मरण, पर्यटन वृत्त, जीवनी पत्र साहित्य आदि।
प्रबंधक: विवेकरंजन श्रीवास्तव।
प्रभारी: रमेश श्रीवास्तव 'चातक' सिवनी, रामकुमार
चतुर्वेदी सिवनी।
समीक्षक: राजेंद्र वर्मा लखनऊ, प्रतुल श्रीवास्तव।
-------------------------------------
शुक्रवार: पुस्तक-पत्रिका व साहित्यिक समूह चर्चा, भाषा ,व्याकरण, मुहावरे, सुभाषित, तकनीकी लेख।
प्रबंधक: प्रो. शोभित वर्मा।
प्रभारी; , सुरेंद्र सिंह पवार, रामकुमार वर्मा।
समीक्षक: डॉ. अनामिका तिवारी, अवनीश 'अकेला' मेरठ।
---------------------------------
शनिवार: कविता, क्षणिका, अन्य भाषाओँ के छंद (माहिया, लावणी, सॉनेट, हाइकु आदि)
प्रबंधक: छाया सक्सेना।
प्रभारी: विजय बागरी, इंद्रबहादुर श्रीवास्तव, मनोज शुक्ल।
समीक्षक: देवकीनंदन 'शांत' लखनऊ, गुरु सक्सेना गाडरवारा।
-------------------------------------
रविवार: संगीत (गायन, वादन), नृत्य, चित्रकला,
ऑडियो/वीडियो, पर्यावरण, गृह सज्जा, पाक कला आदि।
प्रबंधक: बसंत शर्मा।
प्रभारी: शरद भटनागर मेरठ, अखिलेश खरे कटनी, संतोष शुक्ला ग्वालियर।
समीक्षक: अरुण अर्णव खरे बेंगलुरु , डॉ. स्मृति शुक्ल।
-------------------------------------
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
गुरुवार, 10 जनवरी 2019
अभियान साप्ताहिक कार्यक्रम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें