समाचार:
इंडियन जिओटेक्नीकल सोसायटी जबलपुर चैप्टर की बैठक संपन्न
*
जबलपुर ११.११.२०१८। इंडियन जिओटेक्नीकल सोसायटी जबलपुर चैप्टर की कार्यकारिणी बैठक इंजी. संजीव वर्मा 'सलिल' की अध्यक्षता में कॉफी हाउस, गुलौआ ताल में संपन्न हुई। सचिव इंजी. संजय वर्मा द्वारा प्रस्तुत गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। सह संपादक इंजी. सुरेंद्र सिंह पवार ने आई.जी.एस. पत्रिका सम्बन्धी रूप रेखा प्रस्तुत की। जनवरी २०१९ से त्रैमासिक परिपत्र प्रकाशित करने हेतु निर्णय लिया गया। इंटेक जबलपुर तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय समिति से प्राप्त सदस्यता प्रमाण पत्र श्री सलिल ने सदस्यों को प्रदान किये। आगामी सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में छात्र प्रकोष्ठ गठन करने पर विचार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें