ॐ
छंद सलिला:
अवतारी जातीय काव्य छंद
संजीव
*
छंद-लक्षण: जाति अवतारी, प्रति चरण मात्रा २४ मात्रा, यति ग्यारह-तेरह, मात्रा बाँट ६+४+४+४+६, हर चरण में ग्यारहवीं मात्रा लघु
लक्षण छंद:
काव्य छंद / चौबी/स, कला / ग्यारह/-तेरह हो
छंद सलिला:
अवतारी जातीय काव्य छंद
संजीव
*
छंद-लक्षण: जाति अवतारी, प्रति चरण मात्रा २४ मात्रा, यति ग्यारह-तेरह, मात्रा बाँट ६+४+४+४+६, हर चरण में ग्यारहवीं मात्रा लघु
लक्षण छंद:
काव्य छंद / चौबी/स, कला / ग्यारह/-तेरह हो
रखें कला / लघु रु/द्र, षट क/ली आ/दि-अंत हो
मध्य चतुष्/कल ती/न, द्विमा/ता क/र्मदेव वत
अवतारी / की सुं/द,र छवि / लख शं/का कर मत
(संकेत: रूद्र = ग्यारह, द्विमाता कर्मदेव = नंदिनी-इरावती तथा चित्रगुप्त)
उदाहरण:
१. चमक-दमक/कर दिल / दहला/ती बिज/ली गिरकर
दादुर ना/चे उछ/ल-कूद/कर, मट/क-मटककर
सनन-सनन / सन पव/न खेल/ता मच/ल-मचलकर
ढाँक सूर्य / को मे/घ अकड़/ता गर/ज-गरजकर
१. चमक-दमक/कर दिल / दहला/ती बिज/ली गिरकर
दादुर ना/चे उछ/ल-कूद/कर, मट/क-मटककर
सनन-सनन / सन पव/न खेल/ता मच/ल-मचलकर
ढाँक सूर्य / को मे/घ अकड़/ता गर/ज-गरजकर
२. अमन-चैन / की है / तलाश / दुनिया / में सबको
फिर भी झग/ड़े-झं/झट घे/रे हैं / जन-जन को
लोभ--मोह / माया-/ममता / बेढब / चक्कर है
हर युग में /परमा/र्थ-स्वार्थ / की ही /टक्कर है
फिर भी झग/ड़े-झं/झट घे/रे हैं / जन-जन को
लोभ--मोह / माया-/ममता / बेढब / चक्कर है
हर युग में /परमा/र्थ-स्वार्थ / की ही /टक्कर है
३. मस्जिद-मं/दिर ध/र्म-कर्म / का म/र्म न समझे
रीति-रिवा/ज़ों में / रहते / हैं हर/दम उलझे सेवा भू/ले पथ / इनको / मेवा / का रुचता
लालच ने / मोहा,/ तिल भर / भी त्या/ग न दिखता
*********
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें