कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

navgeet:

नव गीत:
नए साल को
आना है तो आएगा ही
.
करो नमस्ते
या मुँह फेरो
सुख में भूलो
दुःख में टेरो
अपने सुर में गाएगा ही
नए साल को
आना है तो आएगा ही
.
एक दूसरे 
को मारो या 
गले लगाओ 
हँस मुस्काओ 
दर्पण छवि दिखलायेगा ही 
नए साल को
आना है तो आएगा ही
.
चाह न मिटना 
तो खुद सुधरो 
या कोसो जिस-
तिस को ससुरों 
अपना राग सुनायेगा ही
नए साल को
आना है तो आएगा ही
.


कोई टिप्पणी नहीं: