आज सिरज कर नव रचनायें सृजनकार का वन्दन कर लें
और रचेता के अनगिनती रूपों काअ भिनन्दन कर लें
चित्रकार वह जो रंगों की कूची लेकर दृश्य बिखेरे
नाल गगन पर लहरा देता सावन के ला मेघ घनेरे
बगिया के आँगन में टाँके शतरंगी फूलों की चादर
शून्य विजन में जीवन भर कर नई नई आभायें उकेरे
उस की इस अपरिम कूची को नमन करें हम शीश नवाकर
आओ कविता के छन्दों से सृजनकार का वन्दन कर लें
शिल्पी कितना कुशल रचे हैं ऊँचे पर्वत, नदी नालियाँ
चम्बल से बीहड़ भी रचता, खजुराहो की शिल्पकारियाँ
मीनाक्षी, कोणार्क, सीकरी, ताजमहल यमुना के तट पर
एलोरा की गुफ़ा , अजन्ता की वे अद्भुत चित्रकारियाँ
उसके जैसा शिल्पी कोई हो सकता क्या कहो कहीं भी
एक बार फिर उसको सुमिरन करते अलख निरंजन कर लें
सृजनकार वे जिनने सिरजे वेद पुराण उपनिषद सगरी
वेदव्यास, भृगु, वाल्मीकि औ सनत्कुमारी कलम सुनहरी
सूरा-मीरा, खुसरो,नानक, विद्यापति, जयदेव, जायसी
तुलसी जिसने वर्णित की है अवधपति के हाथ गिलहरी
उनके पदचिह्नों पर चल कर पा जाये आशीष लेखनी
महकायें निज मन का आँगन, सांस सांस को चन्दन कर लें
सृजनकार संजीव सलिल से, और खलिश जैसे संकल्पित
रचा सजा कर झाड़ पोंछ कर करत हैं घनश्याम प्रवाहित
काव्य सलिल को, श्री प्रकाशजी, श्यामल सुमन निरंतर गतिमय
कुसुम वीरजी , ममता, वीणा ,भूटानीजी कर संपादित
शारद क ये कृपात्र सब, हो कर बद्ध रहें नतमस्तक
इनके रचनामय झोंकों से, अपना कानन नन्दन कर लें
1 टिप्पणी:
आदरणीय राकेश जी!
यह सरस सार्थक गीत पढ़वाने हेतु धन्यवाद आपका रचना कौशल असाधारण है.
एक टिप्पणी भेजें