तेवरी ::
किसलिए?
नवीन चतुर्वेदी
*
*
बेबात ही बन जाते हैं इतने फसाने किसलिए?
दुनिया हमें बुद्धू समझती है न जाने किसलिए?
ख़ुदग़र्ज़ हैं हम सब, सभी अच्छी तरह से जानते!
हर एक मसले पे तो फिर मुद्दे बनाने किसलिए?
सब में कमी और खोट ही दिखता उन्हें क्यूँ हर घड़ी?
पूर्वाग्रहों के जिंदगी में शामियाने किसलिए?
हर बात पे तकरार करना शौक जैसे हो गया!
भाते उन्हें हर वक्त ही शक्की तराने किसलिए?
*
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
रविवार, 10 अक्टूबर 2010
तेवरी : किसलिए? नवीन चतुर्वेदी
चिप्पियाँ Labels:
Duniya,
fasane,
hindi gazal,
navin chaturvedi,
tarane.,
tevaree

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
ठाले-बैठे लिख बैठे जो वह ही जीवन का सच है
खतरनाक है सच कहना यह भी दुनिया का एक सच है..
सलिल-नवीन न सच बोलें तो बोलो जोखिम लेगा कौन?
जोखिम लेने पर ही विष अमृत बनता है, यह सच है..
नीलकंठ के आराधक हम नहीं ज़हर से दूर रहें.
तम पीकर उजियारा बाँटे, दीपक बनकर यह सच है.
जिसके तेवर अलग सभी से, जो विद्रोही स्वर साधे.
संस्कार परिवर्तन जिसका, जो दे बद को निज काँधे.
मौन न रह जो सतत चुनौती दे-स्वीकारे आगे बढ़.
वही तेवरी, देखे तेवर, सके जमाना सपने गढ़..
आचार्य जी प्रणाम
एक टिप्पणी भेजें