कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2010

नवगीत: नफरत पाते रहे प्यार कर संजीव 'सलिल'

नवगीत:

नफरत पाते रहे प्यार कर

संजीव 'सलिल'
*
हर मर्यादा तार-तार कर
जीती बजी हार-हार कर.
सबक न कुछ भी सीखे हमने-
नफरत पाते रहे प्यार कर.....
*
मूल्य सनातन सच कहते
पर कोई न माने.
जान रहे सच लेकिन
बनते हैं अनजाने.
अपने ही अपनापन तज
क्यों हैं बेगाने?
मनमानी करने की जिद
क्यों मन में ठाने?
छुरा पीठ में मार-मार कर
रोता निज खुशियाँ उधार कर......
*
सेनायें लड़वा-मरवा
क्या चाहे पाना?
काश्मीर का झूठ-
बेसुरा गाता गाना.
है अवाम भूखी दे पाता
उसे न खाना.
तोड़ रहा भाई का घर
भाई दीवाना.
मिले आचरण निज सुधार कर-
गले लगें हम जग बिसार कर.....
*******************

5 टिप्‍पणियां:

Naveen C Chaturvedi ने कहा…

सलिल जी कश्मीर के मुद्दे पर बहुत ही करारी चोट जहाँ की है आपने एक तरफ, वहीं घर न संभाल पाने की विफलता को भी दर्शाया है| बहुत ही अच्छा गीत प्रस्तुत किया है आपने| बधाई श्रीमान|

Rana Pratap Singh ने कहा…

आचार्य जी सादर प्रणाम
इन्सान के खोखलेपन का दर्शन करता एक सटीक नवगीत|

Asheesh Yadav ने कहा…

ek badiya geet prastut ki hai acharya ji aapne.

Preetan Tiwary 'Preet' ने कहा…

हर मर्यादा तार-तार कर
जीती बजी हार-हार कर.
सबक न कुछ भी सीखे हमने-
नफरत पाते रहे प्यार कर.....

बहुत ही अच्छा गीत प्रस्तुत किया है आपने आचार्य जी....बधाई ही आचार्य जी.

Ganesh Jee 'Bagi' ने कहा…

सबक न कुछ भी सीखे हमने,
नफरत पाते रहे प्यार कर,

आचार्य जी सिर्फ यह दो लाइन पूरी नवगीत को व्यक्त करने मे सक्षम है, बहुत ही सुंदर कृति, बधाई स्वीकार कीजिये |