*
जो बैठा डर भीत हो, उतर न पाया पार
बैठ हाथ पर हाथ धर, खुद से खुद ही हार
*
हाथों के छाले लिखें, कोशिश की तकदीर
नहा पसीने में बने, उन्नति की तस्वीर
*
कश्ती कागज़ की भली, अगर उतारे पार
डूबे को तिनका मिले, हारे खुद मझधार
*
सच्चे मन से जब करी, कंकर से फ़रियाद
शंकर हो उसने करि, दिल-दुनिया आबाद
*
शब्द-सुमन शत गूंथिए, ले भावों की डोर
गीत माल तब ही बने, जब जुड़ जाएँ छोर
*
१९-११-२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें