दोहा सलिला
*
मनोरमा पाखी न रुक, नाप रहा आकाश
नहीं किसी को कोसता, तोड़े बाधा-पाश
*
आशा हो शैली अगर, तो हर मुश्किल दूर
नहीं निराशा आ सके, अपने निकट हुजूर
*
प्यास पुनीता पालकर, रहिए सदा अतृप्त
अपुनीता हर आस हो, नष्ट तुरत हो तृप्त
*
रंग बिरंगी अस्मिता, स्मित अमित हमेश
स्मिता श्वास हर हो सके, हो नित हास प्रवेश
*
*
मनोरमा पाखी न रुक, नाप रहा आकाश
नहीं किसी को कोसता, तोड़े बाधा-पाश
*
आशा हो शैली अगर, तो हर मुश्किल दूर
नहीं निराशा आ सके, अपने निकट हुजूर
*
प्यास पुनीता पालकर, रहिए सदा अतृप्त
अपुनीता हर आस हो, नष्ट तुरत हो तृप्त
*
रंग बिरंगी अस्मिता, स्मित अमित हमेश
स्मिता श्वास हर हो सके, हो नित हास प्रवेश
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें