कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 2 मार्च 2023

संविधान

वसुंधरा समूह 
*
रोला 
जनगण का अरमान, संविधान विधि-संहिता।
श्रेष्ठ; करें सम्मान, सभी करें पालन सदा।।
तैंतिसवाँ अध्याय, है अनुसूचित क्षेत्र का।
करे प्रशासन कार्य, कैसे जन के नेत्र का।। 
*
दोहा 
अनुसूची छठवीं लिए, अनुच्छेद बत्तीस। 
मेघालय त्रिपुरा असम, मीजोरम अवनीस।।
*
देखें पैरा बीस से, जुड़ी सारणी आप। 
भाग एक से तीन के, क्षेत्र लीजिए नाप।।
*
जहाँ बसीं जनजातियाँ, जिला स्वशासी बाँट। 
अगर भिन्न जनजातियाँ, क्षेत्र स्वशासी छाँट।।
*
लागू बोडोलैंड पर, पैरा लागू नहीं यह।
राज्यपाल आदेश दें, सकती सीमा बदल कह।।
*
पैरा चौदह-एक के, तहत बने आयोग तब।  
प्रतिवेदन पर विचारें, बहुत जरूरी लगे जब।।
*
रोला 
संशोधित कर सकें, पैरा बीस व सारिणी।
अगर जरूरी लगे, राज्यपाल आदेश दे।।  
हरिक जिले में एक, बना जिला परिषद् सकें। 
कुल सदस्य हों तीस, मनोनीत कर चार लें।।
*
दोहा 
मत-अधिकार वयस्क से, चुन लें छब्बिस शेष। 
यह संख्या है अधिकतम, वृद्धि न करिए लेश।।
*
कुल सदस्य हों अधिकतम, परिषद में छ्यालिस।
गोपनीय मतदान विधि, चुनें वयस्क चालिस।।
*
तीस रहें जनजाति से, पाँच अजनजातीय। 
पाँच चुनें समुदाय से, राज्यपाल महनीय।।
*
छह होंगे उन जिलों से, प्रतिनिधि जहाँ न एक। 
चुनना है अनिवार्यत:, दो महिलाएँ नेक।।
*
पैरा एक अधीन जो, उपपैरा दो देख।  
हर खुद-शासी प्रांत में, परिषद् होगी एक।।
रोला 
निगमित वही निकाय, परिषद जिला-प्रदेश का।
वाद करे-चल पाय, उत्तराधिकार-मुद्रा अचल।। 
हो कार्बो आलांग, उत्तर कछार पहाड़ी। 
स्वशासी परिषद् नाम, करें इन जिलों में गठित।।
*
दोहा 
बोडो भूमि प्रदेश पर, होगी परिषद एक। 
'बोडो भूमि प्रादेशिक परिषद्' नामित नेक।।
*
जिला प्रशासन निहित हो, परिषद में उस हद्द। 
निहित न परिषद प्रांत में, जो अब तक बेहद्द।।
*
प्रांत स्वशासी का निहित, रहे प्रशासन पूर्ण। 
प्रादेशिक परिषद विहित, करे कार्य संपूर्ण।।
*
प्रादेशिक परिषदमयी, जिला स्वशासी अंग। 
शक्ति प्रदत्त व प्रान्त दे, जो वह गहे अभंग।।
*
करे जिला परिषद सदा, तदनुरूप ही कार्य। 
प्रादेशिक परिषद करे, जिसे सहज स्वीकार्य।। 
*
रोला 
राज्यपाल लें आप, जनजाति संगठन बुला। 
करें विमर्श विचार, परिषद-गठन सुकार्य का।। 
परिषद जिला-प्रदेश, हेतु नियम तब बनाएँ।
निम्नलिखित उपबंध, उन नियमों में कराएँ।।
दोहा 
जनजाति-संगठनों से, राज्यपाल कर बात। 
जिला-प्रांत परिषदों के, नियन बनाएँ साथ।।
*
नियमों में उपबंध हों, संरचना के सत्व। 
कितने रहें सदस्य अरु, आवंटन के तत्व।।
*
निर्वाचन का प्रयोजन, क्षेत्रों का फैलाव। 
निर्वाचक नामावली, जिसका रहे प्रभाव।।
*
रखे अर्हता क्या न जिस, बिन निर्वाचित हो न। 
प्रादेशिक परिषदों की, पदाsवधि भी दो न।.
*
निर्वाचन नामांsकन,  
दोहा
पैरा सोलह के तहत, की ना गई विघटित। 
अगर जिला परिषद रहें, सब सदस्य यथावत।।
*
अधिवेशन के दिवस से, जो निर्वाचन-बाद। 
पाँच वर्ष की अवधि तक, इसमें नहीं विवाद।।
*
जिनका नामांकन हुआ, ऐसे सभी सदस्य। 
राज्यपाल की कृपा तक, पद पर रहें अवश्य।। 6 क 
*
पाँच वर्ष की यह अवधि, जब हो आपद काल। 
राज्यपाल सकता बढ़ा, अधिकाधिक इक साल।।
*
बाद न आपद काल के, षड्मासिक विस्तार।  
किया अधिकतम जा सके, किंतु एक ही बार।।
*
रोला 
जिसका हुआ चुनाव, आकस्मिक पद-रिक्ति पर।
ज्यादा हो न प्रभाव, शेष अवधि पद पर रहे।।
प्रथम गठन पश्चात्, जिला-प्रान्त परिषद सके। 
उपपैरा छह-विषय पर, बना नियम पग मत रुके।। ७  
*






 

  


कोई टिप्पणी नहीं: