कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

पद, दोहा कुण्डलिया, वार्ता, दोहा मुक्तिका

एक पद-
अभी न दिन उठने के आये
चार लोग जुट पायें देनें कंधा तब ही उठना है
तब तक शब्द-सुमन शारद-पग में नित हमको धरना है
मिले प्रेरणा करूँ कल्पना ज्योति तिमिर सब हर लेगी
मन मिथिलेश कभी हो पाए, सिया सुता बन वर लेगी
कांता हो कैकेयी सरीखी रण में प्राण बचाएगी
अपयश सहकर भी माया से मुक्त प्राण करवाएगी
श्वास-श्वास जय शब्द ब्रम्ह की हिंदी में गुंजाये
अभी न दिन उठने के आये
*
एक दोहा
शब्द-सुमन शत गूंथिए, ले भावों की डोर
गीत माल तब ही बने, जब जुड़ जाएँ छोर
*
एक कुण्डलिनी
मन मनमानी करे यदि, कस संकल्प नकेल
मन को वश में कीजिए, खेल-खिलाएँ खेल
खेल-खिलाएँ खेल, मेल बेमेल न करिए
व्यर्थ न भरिए तेल, वर्तिका पहले धरिए
तभी जलेगा दीप, भरेगा तम भी पानी
कसी नकेल न अगर, करेगा मन मनमानी
*
नाम से, काम से प्यार कीजिए सदा
प्यार बिन जिंदगी-बंदगी कब हुई?
*
काव्य वार्ता
नाम से, काम से प्यार कीजै सदा
प्यार बिन जिंदगी-बंदगी कब हुई? -संजीव्
*
बन्दगी कब हुई प्यार बिन जिंदगी
दिल्लगी बन गई आज दिल की लगी
रंग तितली के जब रँग गयीं बेटियाँ
जा छुपी शर्म से आड़ में सादगी -मिथलेश
*
छोड़ घर मंडियों में गयी सादगी
भेड़िये मिल गए तो सिसकने लगी
याद कर शक्ति निज जब लगी जूझने
भीड़ तब दुम दबाकर खिसकने लगी -संजीव
*

दोहा मुक्तिका
*
सब कुछ दिखता है जहाँ, वहाँ कहाँ सौन्दर्य?,
थोडा तो हो आवरण, थोड़ी तो हो ओट
श्वेत-श्याम का समुच्चय ही जग का आधार,
सब कुछ काला देखता, जिसकी पिटती गोट
जोड़-जोड़ बरसों रहे, हलाकान जो लोग,
देख रहे रद्दी हुए पल में सारे नोट
धौंस न माने किसी की, करे लगे जो ठीक
बेच-खरीद न पा रहे, नहीं पा रहे पोट
***

कोई टिप्पणी नहीं: