कुल पेज दृश्य

बुधवार, 15 जुलाई 2020

दोहा सलिला

दोहा सलिला 
झलक दिखा बादल गए, दूर क्षितिज के पार. 
जैसे अच्छे दिन हमें , दिखा रही सरकार
*
मन में क्या है, क्यों कहें?, आप करें अनुमान.
सच यह है खुद ही  हमें. पता नहीं श्रीमान  
*
गगरी खुद ही उलट रहे, कहीं न बूँद-प्रसाद.
शिवराजी सरकार सम, बादल करें प्रमाद.
*
नहीं पेंशनर  को मिले, सप्तम वेतनमान.
सत्ता सुख में चूर जो, पीड़ा से अनजान.
*
नित्य नई कर घोषणा, जीत न सको चुनाव.
गर न पेंशनर का मिटा, सकता तंत्र अभाव.
*
चीन्ह-चीन्ह कर रेवड़ी, बाँटें अंधे रोज.
देते सिर्फ अपात्र को, क्यों इसकी हो खोज
*
नाले सँकरे कर दिए, जमीं दबाई खूब.
धरती टाइल से पटी, 
खाक उगेगी दूब..
*
दूब नहीं असली बची, नकली है मैदान.
गायब होंगे शीघ्र ही, धरती से इंसान.
*
पौध लगा मत; पेड़ जो काट सके तो काट.
मानव कर ले तू खड़ी खुद ही अपनी खाट.
*
सादा जीवन अब नहीं रहा हमारा साध्य.
उच्च विचार न रुच रहे स्वार्थ कर रहा बाध्य.
*
आवश्यकता से अधिक पा न कहें: पर्याप्त
जो वे दनुज, मनुज नहीं सत्य वचन है आप्त.
*
पत्ता-पत्ता चीखकर कहता: काट न वृक्ष.
निज पैरों पर कुल्हाड़ी चला रहे हम दक्ष.
*
धरती का मंगल न कर, मंगल भेजें यान.
करें अमंगल लड़-झगड़ दंगल कर इंसान.
*
खूं के आँसू रोय हम, वे ले लाल गुलाब.
कहते हुआ विकास अब, हँस लो जरा जनाब.
*
इधर भुखमरी पेट में, लगी हुई है आग.
उधर न वे खा पा रहे, इतना पाया भाग.
*
दिल ने दिल को तौलकर, दिल से की पहचान.
दिल ने दिल का दिल दुखा, कहा न तू अरमान.
*
१५-७-२०१८

कोई टिप्पणी नहीं: