कुल पेज दृश्य

शनिवार, 5 मार्च 2011

दोहा सलिला: दोहा पिचकारी लिये: ---- संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:
दोहा पिचकारी लिये                                                                           
संजीव 'सलिल'
*
दोहा पिचकारी लिये,फेंक रहा है रंग.
बरजोरी कुंडलि करे, रोला कहे अभंग..
*
नैन मटक्का कर रहा, हाइकु होरी संग.
फागें ढोलक पीटती, झांझ-मंजीरा तंग..
*
नैन झुके, धड़कन बढ़ी, हुआ रंग बदरंग.
पनघट के गालों चढ़ा, खलिहानों का रंग..
*
चौपालों पर बह रही, प्रीत-प्यार की गंग.
सद्भावों की नर्मदा, बजा रही है चंग..
*
गले ईद से मिल रही, होली-पुलकित अंग.
क्रिसमस-दीवाली हुलस, नर्तित हैं निस्संग..
*
गुझिया मुँह मीठा करे, खाता जाये मलंग.
दाँत न खट्टे कर- कहे, दहीबड़े से भंग..
*
मटक-मटक मटका हुआ, जीवित हास्य प्रसंग.
मुग्ध, सुराही को तके, तन-मन हुए तुरंग..
*
बेलन से बोला पटा, लग रोटी के अंग.
आज लाज तज एक हैं, दोनों नंग-अनंग..
*
फुँकनी को छेड़े तवा, 'तू लग रही सुरंग'.
फुँकनी बोली: 'हाय रे! करिया लगे भुजंग'..
*
मादल-टिमकी में छिड़ी, महुआ पीने जंग.
'और-और' दोनों करें, एक-दूजे से मंग..
*
हाला-प्याला यों लगे, ज्यों तलवार-निहंग.
भावों के आवेश में, उड़ते गगन विहंग..
*
खटिया से नैना मिला, भरता माँग पलंग.
उसने बरजा तो कहे:, 'यही प्रीत का ढंग'..
*
भंग भवानी की कृपा, मच्छर हुआ मतंग.
पैर न धरती पर पड़ें, बेपर उड़े पतंग..
*
रंग पर चढ़ा अबीर या, है अबीर पर रंग.
बूझ न कोई पा रहा, सारी दुनिया दंग..
*
मतंग=हाथी, विहंग = पक्षी,

4 टिप्‍पणियां:

अम्बरीष श्रीवास्तव ने कहा…

परम पूज्य आचार्य जी, लगा छंद को रंग. मनभावन दोहा ग़ज़ल, ज्यों हो भंग तरंग.. हर्षित मन सबका करे, प्रीति नेह के संग. अभिवादन है आपका, मन में बड़ी उमंग..

सादर : अम्बरीष श्रीवास्तव

Kavi Rajbundeli ने कहा…

Kavi Rajbundeli 05 मार्च 20:08
वाह ,,,,

सलिल जी एक ही ओवर में जड़ दिये छ: छक्के,,,,,,,
बधाई,,,,,
बहुत खूब,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Pramod Bajpai ने कहा…

Pramod Bajpai
07 मार्च 00:59

फोका जल जो फेंकते, जुर्म करें संगीन।
दोहों की पिचकारियाँ,भरा सलिल रंगीन।। ...

संजीवजी, बधाई......

Ambarish Srivastava ने कहा…

होली के त्यौहार की, महिमा अपरम्पार.
सभी दिलों को जोड़ दे, होली का त्यौहार ..

आमंत्रित है आप सब, सारा घर परिवार.
मित्र मंडली साथ ही, होली का त्यौहार..

Ambarish Srivastava
08 मार्च 08:00