कुल पेज दृश्य

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

सरस्वती वंदना डॉ0सतीश चंद्र शर्मा "सुधांशु"

सरस्वती वंदना
डॉ0सतीश चंद्र शर्मा "सुधांशु"
*
माँ शारदे ममतामयी
करता तुझे शत-शत नमन।।
स्वर और व्यंजन रूप में
अन्तर्निहित उदबोध है ।
तेरी कृपा के बिना क्या
शिक्षा,कला परिबोध है।
माँ शारदे अमृतमयी
अर्पित तुझे श्रद्धा सुमन।।
तू कला की अभिव्यंजना
अलकापुरी है शिल्प की।
तू काल चिन्तन, भाव अरु
सम्भावना परिकल्प की ।
माँ शारदे गरिमामयी
अज्ञान तम करती हरण।।
हे मात ज्ञान प्रदायिनी
निज पुत्र को कुछ ज्ञान दे।
हो सृजन जन कल्याण हित
ऐसा मुझे वरदान दे ।
माँ शारदे महिमामयी
रच सकूँ पद, दोहा,भजन।।
*
-डॉ0सतीश चंद्र शर्मा "सुधांशु", प्र0सम्पादक "नये क्षितिज" पत्रिका त्रय मासिक
बाबू कुटीर,ब्रह्मपुरी पिंडारा रोड बिसौली-243720बदायूँ(उ0प्र0)
जन्म दिनांक/स्थान- 1मार्च 1054 ,बिसौली( बदायूँ)
माता-स्व0श्री मती कटोरी देवी
पिता-स्व0 श्री बाबू राम शर्मा
पत्नी-श्री मती कुसुम लता शर्मा
शिक्षा-स्नातक ,आई0जी0डी0बॉम्बे,
विद्या वाचस्पति,विद्या सागर
प्रकाशित पुस्तकें- 1-व्यंग की टंकार,2-दाग अच्छे हैं 3-चमचों का इंटरव्यू 4-काव्य सुमन 5-कलम का सिपाही (सभी व्यंग संग्रह)6-बस खिड़की भर आसमान(गीत संग्रह)7-अपनी परछाईयाँ(ग़ज़ल संग्रह)8- ठिल्लम ठिल्ला बड़ा चिबिल्ला (बाल काव्य)
उपलब्धि-6 पत्रिकाओं में विशेषांक,कवि विशेष के रूप में प्रकाशन, 100 से अधिक प्रमुख हिंदी पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन,कई पत्रिकाओं के गीत,ग़ज़ल विशेषांक में प्रकाशित।18 प्रान्तों की विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा 10 बार नकद धनराशि सहित 135 सम्मान प्राप्त।
के0बी0 हिंदी साहित्य समिति(पंजी0) के संस्थापक अध्यक्ष 2015 से तथा प्रति वर्ष भव्य समारोह में साहित्यकारों का सम्मान।अब तक 525 साहित्यकारों का सम्मान(3 5000₹ 45 साहित्यकार 2100₹ व 56 साहित्यकार 1100₹ एवम शेष शाल,सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह से।
सम्पादित- भारत दर्शन (खण्ड काव्य) ,मिथिलेश दीक्षित का काव्य विमर्श व चिंतन , "नये क्षितिज" त्रय मासिक पत्रिका 2015 से।
सम्प्रति- उ0प्रदेश पुलिस से राजपत्रित अधिकारी पद से रिटायर्ड,स्वतंत्र लेखन,मंचो व आकाश वाणी/दूरदर्शन पर काव्य पाठ।
डाक पता-बाबू कुटीर' ,ब्रह्मपुरी पिंडारा रोड बिसौली-243720 बदायूँ (उ0प्रदेश) मोबा0 -8394034005
ईमेल-drsudhanshukavi2015@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: