कुल पेज दृश्य

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नव गीत

नव गीत :
संजीव 'सलिल'
*
जीवन की जय बोल,
धरा का दर्द तनिक सुन...
*
तपता सूरज आँख दिखाता,
जगत जल रहा.
पीर सौ गुनी अधिक हुई है,
नेह गल रहा.
हिम्मत तनिक न हार-
नए सपने फिर से बुन...
*
निशा उषा संध्या को
छलता सुख का चंदा.
हँसता है पर काम किसी के
आये न बन्दा
सब अपने में लीन,
तुझे प्यारी अपनी धुन...
*
महाकाल के हाथ
जिंदगी यंत्र हुई है.
स्वार्थ-कामना ही
साँसों का मन्त्र मुई है.
तंत्र लोक पर, रहे न हावी
कर कुछ सुन-गुन...
२०-४-२०१७
*

कोई टिप्पणी नहीं: