कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

पुस्तक दिवस (२३ अप्रैल) पर मुक्तिका

पुस्तक दिवस (२३ अप्रैल) पर
मुक्तिका
*
मीत मेरी पुस्तकें हैं
प्रीत मेरी पुस्तकें हैं

हार ले ले आ जमाना
जीत मेरी पुस्तकें हैं

साँस लय है; आस रस है
गीत मेरी पुस्तकें हैं

जमातें लाईं मशालें
भीत मेरी पुस्तकें हैं

जग अनीत-कुरीत ले ले
रीत मेरी पुस्तकें हैं
*
संजीव
२३-४-२०२० 

कोई टिप्पणी नहीं: