कुल पेज दृश्य

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

रचना आमंत्रण

रचनाएँ आमंत्रित।
-------------------------
फणीश्वरनाथ रेणु डॉट कॉम (www.phanishwarnathrenu.com) वेबसाइट नए तेवर और कलेवर के साथ पाठकों के बीच है . रेणु को समर्पित वेबसाइट समाजवादी जनवादी विचारधारा की पैरोकार है. इस वेबसाइट पर रेणु के अलावा साहित्य के तमाम सशक्त हस्ताक्षर के जीवन साहित्य और संघर्ष पर रचनाएँ आमंत्रित हैं. वर्तमान वक्त के स्थापित और नये रचनाकार साहित्य के विभिन्न विधाओं में अपनी रचनाएँ भेज सकते हैं . इसके अलावा पुस्तक समीक्षा मानवीय संवेगों को उकेरने वाले रिपोर्ट , साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों की ख़बरें और सम सामायिक विषयों पर वैचारिक लेख हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आमंत्रित हैं.

रचना भेजते वक़्त इसका ख्याल अवश्य रखे -
1. रचना यूनिकोड फॉन्ट में हो। 2 अप्रकाशित रचनाए ही भेजे। फेसबुक पोस्ट की हुई रचना बिल्कुल नही भेजे। 3 अगर कविता भेजते है तो कम से कम 8 से 10 की संख्या में एक साथ भेजे। 4 रचनाकार अपना परिचय फोटो स्थाई पता भी अवश्य भेजे फणीश्वरनाथ रेणु डॉट कॉम
www.phanishwarnathrenu.com
Contact us_ Mobile no – 7461803343 , 9304734694 ( अनंत )
रचना इस पते पर मेल करें। Mail id - panchlightmedia@gmail.com
 ----------------------------
वर्जिन साहित्यपीठ इस वर्ष साहित्यिक पत्रिका सरस्वती मञ्जूषा का शुभारंभ कर रही है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप अपनी रचनाएँ virginsahityapeeth@gmail.com पर भेज सकते हैं। रचनाएँ कृपया मंगल/यूनिकोड फॉन्ट में ही भेजें।

समय सीमा: प्रथम अंक हेतु अपनी रचनाएँ 28 फरवरी, 2019 तक भेज दीजिए। इसके बाद आप दूसरे अंक हेतु भी रचनाएँ भेज सकते हैं।

प्रथम अंक का लोकार्पण अप्रैल, 2019 में किया जाएगा। यह पत्रिका प्रिंट और ईबुक दोनों रूपों में प्रकाशित होगी।

यह पत्रिका अमेज़न और गूगल के अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय डिजिटल लाईब्रेरियों में भी उपलब्ध रहेगी।

त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका सरस्वती मञ्जूषा के प्रथम अंक हेतु निम्नलिखित विधाओं में रचनाएँ आमंत्रित हैं:

1 साक्षात्कार 2 समसामयिक एवं साहित्यिक विषयों पर आलेख  3 संस्मरण  4 पुस्तक समीक्षा  5 काव्य  6 कहानी
7 लघुकथा  8 बाल कविताएँ एवं कहानियाँ  9 अनुवादित साहित्य  10 हाशिये से (हाशिये पर खड़े मुख्यधारा के लेखक अथवा रचनाएँ)  11 देवनागरी में लिखी जाने वाली अन्य भाषाओं की रचनाएं (जैसे मैथिली, भोजपुरी इत्यादि)
12 साहित्यिक गतिविधियाँ

यदि इस सूची से इतर भी आपके पास कुछ है, तो उसका भी स्वागत है। यदि आप भी वर्जिन साहित्यपीठ के अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क कीजिए।

अधिक जानकारी अथवा चर्चा हेतु संपर्क करें:

वर्जिन साहित्यपीठ
9971275250 

कोई टिप्पणी नहीं: