कुल पेज दृश्य

बुधवार, 15 अगस्त 2018

ॐ दोहा शतक विशम्भर दयाल शुक्ल


दोहा शतक
आनंदित होकर जिएँ
प्रो. विशम्भर दयाल शुक्ल
















जन्म: २०.२.१९४७, ग्राम रहरिया, लखीमपुर खीरी। 
आत्मज: स्व. विद्यावती-स्व.बनवारीलाल शुक्ल। 
जीवनसंगिनी: श्रीमती सरला शुक्ल। 
काव्यगुरु:
शिक्षा: स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र लखनऊ विश्वविद्यालय। 
लेखन विधा:गद्य-पद्य, शोध लेख आदि। 
प्रकाशन:दृगों में इक समंदर है, मृग कस्तूरी हो जाना, कई साझा संकलन। 
संपादन: विहाग प्रीति के, गीतिका है मनोरम सभी के लिए, तन दोहा मन मुक्तिका। 
उपलब्धि: विश्वनाथ गहमरी स्मृति सम्मान, गीतिका शिरोमणि  सम्मान, जीवनोपलब्धि सम्मान, सुप्रभात साहित्य शिरोमणि सम्मान, लोम विभूषण सम्मान, साहित्य श्री सम्मान आदि अनेक सम्मान। अनेक साहित्यिक आयोजनों की अध्यक्षता।  
संप्रति: पूर्व प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष व प्राचार्य। संस्थापक-संचालक सार्थक सृजन मंच। 
संपर्क: ८४ ट्रांस गोमती, त्रिवेणी नगर प्रथम, समीप डोलीगंज रेलवे क्रोसिंग, लखनऊ २२६०२०
चलभाष ०९४१५३२५२४६ 
ईमेल: vdshukla01@gmail.com
*

प्रो. विश्वंभर दयाल शुक्ल आधुनिक हिंदी काव्य साहित्य के बहुचर्चित हस्ताक्षर हैं। गेयता, सघन आत्मानुभूति और शैल्पिक प्रयोगधर्मिता आपका वैशिष्ट्य है। सतत शिक्षा जगत से जुड़ाव, अध्यापन के प्रति समर्पण, सेवानिवृत्ति पश्चात् हिंदी मैया की सेवार्थ तन-मन-धन समर्पित कर नयी पीढ़ी को साहित्य-सृजन में दीक्षित करने का सारस्वत यज्ञ आपके नाम को सार्थक करता है। आपके दोहों में कल्पना की प्रचुरता होने पर भी वह कपोल कल्पना से दूर यथार्थ पर आधारित है। सौंदर्य-सृष्टि की सूक्ष्मता शुक्ल जी के दोहों में सहज-सुलभ है-
सुन किलकारी भोर की, विहँसी निशि की कोख। 
तिमिर गया, मुखरित हुआ, जीवन में आलोक।।
श्रेष्ठ-ज्येष्ठ होते हुए भी, तरुणोचित उत्साह से बहु आयामों में सक्रिय शुक्ल जी की ऊर्जा का रहस्य चिंतन को चिंता  न बनने देने में है-  जब विलुप्त होने लगे, हृदय पटल से हास।
चिंतन को दे दीजिए, बिन सोचे बनवास।।
जीवन में उमंग और उत्साह के लिए प्रिय-प्रिया का साथ रहना अपरिहार्य है। शुक्ल जी इस जीवन सूत्र को मौसम के साथ सम्बद्ध कर दोहंकित करते हैं-मौसम ने चिट्ठी लिखीलो संज्ञान तुरंत।
काम-काज किस काम केरहो संग प्रिय कंत।।
भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता है। धर्म, पंथ, वाद, जाति, दर्शन, दल, भूष-भाषा हर क्षेत्र में विविधता के बावजूद मतभेद को मनभेद न बनने देना ही एकता का सूत्र है। भाषा के संबंध में सूकल जी का स्पष्ट मत है कि दैनंदिन व्यवहार में आ रहे सभी भाषा-बोलीओं के शांदों का सम्मिश्रण ही हिंदी है-
तरह तरह की बोलियाँ, बहु भाषा उपलब्ध।
आत्मसात कर लीजिए, बोल-चाल के शब्द।।
राजनीति में नेताओं के साथ पल रही चमचा संस्कृति के वर्चस्व पर शुक्ल जी का कटाक्ष देखें-तब धरती के लाल अब, रुतबा, बत्ती-लाल।                                                                                                      राजनीति की ढाल है, चमचा-तंत्र,कमाल।।
लयात्मकता और माधुर्य को शब्द-शब्द में ढालकर शुक्ल जी सारगर्भित दोहे कहते हैं। नव दोहाकारों के लिए ये दोहे पाठ्य की तरह हैं जिनसे सरल-सहज अभिव्यक्ति का अनुकरण किया जा सकता है। 
***  
शैल-सुता दुर्गा हरें, दैहिक-भौतिक ताप।                                                                                                          महालक्ष्मी-सरस्वती, आद्य -शक्ति हैं आप।।
धर्म; वेद; तप; आचरण, ब्रह्म-स्वरूपा नव्य।
जप की माला हाथ में, गहे कमंडल भव्य।।
शस्त्र गदा औ चक्र हैं भक्ति -शक्ति के तीर।
चन्द्र-घंट विश्रुता माँ हरे मनुज की पीर।।
कूष्मांडा का रूप है सूर्य-लोक विख्यात।
गहे आत्म-विश्वास मन ,करें स्मरण प्रात।।
हे स्कन्द माँ दो हमें अहंकार से मुक्ति।
बढे आत्म-बल,शुचित मन,ऐसी कर दो युक्ति।।
ऋषि-पुत्री कात्यायनी ,तेजोमयी अपार।
भक्ति-शक्ति संजीवनी ,खुला मातु का द्वार।।
कालरात्रि माँ शुभकरी, गर्दभ पर असवार।
दिव्य-स्वरूपा देवि तुम करो ज्योति संचार।।
श्वेत -वृषे आरूढ़ माँ ,श्वेताम्बर है गात।
अष्टवर्ष गौरी करे जीवन सुखद प्रभात।।
सिद्धिदात्री,सिंहवाहिनी,प्रसन्नवदना,चतुर्भुजा।
उपासक शिव,अर्धनारीश्वर हैं लहराकर ध्वजा।।
*
मन सिहरा, ठहरा तनिक, देखा अप्रतिम रूप।
भोर सुहानी, सहचरी, पसर गई लोधूप।।  
*
सुन किलकारी भोर की, विहँसी  निशि की कोख।
तिमिर गया, मुखरित हुआ, जीवन में आलोक।।
*
उगा भाल पर बिंदु सम, शिशु सूरज अरुणाभ।
अब निंदिया की गोद में, रहा कौन सा लाभ।।
*
मिलता सज्जन से सदा, स्नेहसिक्त मधुपर्क।
किन्तु भाग्य को क्या कहें, बाधित है संपर्क।।
*
शब्द-शब्द भारी लगें, अगर न पाए तोल।
दीर्घ मौन के बाद हों, बोल बहुत अनमोल।।
*
नीर सहेजा नयन में, अद्भुत स्नेह अकूत।
ऊर्जस्वित हो महकता, मन-चंदन अभिभूत।।
*
लगें अखरने बोल जब, करिए मृदुल प्रयास।
वाणी से कहिये करे, कुछ दिन का उपवास।।
*
जब विलुप्त होने लगे, हृदय पटल से हास।
चिंतन को दे दीजिए, बिन सोचे बनवास।।
*
स्वस्थ रहें सानंद हों, चिंता करें न रंच।
मुस्काते सब दिन रहें, भूलें व्यर्थ प्रपंच।।
*
सदियों से सहता रहा लहरों का उपहास।
सागर है गहरा-अगम, रंच न हुआ उदास।।
*
निहित स्वार्थमय हो रहे, अब चर्चित अनुबंध।
टँगे अरगनी पर सभी, आत्मीय सबंध।।
*
भृकुटि चढ़ाए रवि उगा, पल-पल बढ़ता ताप।
उर सिंचित मृदु नीर से, रहिए शीतल आप।।
*
अहंकार जिसके ह्रदयदेना नहीं सुझाव।
जो अभिमानी जनम काक्या जाने सद्भाव?
*
आनंदित होकर जिएँ, पढ़ें नेह के छंद।
जीवन सुखकारी सदाहर्ष संग अनुबंध।।
*
हिंदी से अनुराग तो, व्यर्थ न पालें झोल।
तजें कठिन शब्दावली, सरल-सहज हों बोल।
*
तरह तरह की बोलियाँ, बहु भाषा उपलब्ध।
आत्मसात कर लीजिए, बोलचाल के शब्द।।
*
शब्द गढ़ें, साहित्य हो, धनी बढ़े लालित्य।
सकल विश्व में दीप्त हो, हिंदी का आदित्य।।
*
हँसिये,खुश रहिये सदा, कभी न हो अवसाद।
इस जीवन को चाहिए, मुस्कानों की खाद।।
*
अधरों पर मृदु बोल हों, मन के भीतर भेद।
जितनी मीठी बाँसुरी, उतने ही हैं छेद।।
*
नारी है तो सृष्टि है, नारी से संसार।
अद्भुत है सन्नारि तू, नमन तुझे सौ बार।।
*
नारी बिंदी भाल कीहै चंदन अभिषेक।
भार्या, भगिनी, सुता, वधु, जननी रूप अनेक।।
*
नर -नारी दो चक्र से, जीवन रथ गतिमान।
सहज सुगम समरस सदा, करे संचरित यान।।
*
नारी सैनिक की तरह, सीख युद्ध के ढंग।
अपना सुख बलिदान, कर लड़े त्याग की जंग।।
*
नारी के शत हाथ हैं, सब में दस हथियार।
नारी कोमल फूल है, नारी है अंगार।।
*
बदल गई है भूमिका, शोक करें या हर्ष।
नारी का उत्कर्ष-हित, पुरुषों से संघर्ष।।
*
वाट्स एप पर संगिनीकम्प्यूटर का खेल।
चिंतन-मंथन मियाँ का, किचन, कढाही, तेल।। 
*
प्रिया फेसबुक व्यस्त है, पति परमेश्वर पस्त।
हे सन्नारीआपका, होगा सूर्य न अस्त।।
*
फोटो बदला है मगर, वही पुराना फ्रेम।
युगों-युगों तक युगल का, चर्चित अद्भुत प्रेम।।
*
लो घिर आए निठुर घन, ऐसा चढ़ा सुरूर।
प्रिय के पग की चाप सुन, मन हो गया मयूर।
*
हिरनी भरे कुलांच ज्यों, उमगा प्यार अनंत।
मेंहदी सूखी हाथ की, कब आयेंगे कंत?
*
तन-मन खूब भिगो गई, सावन की बौछार।
प्रिय संग झूला झूलते, सपनिल रंग हज़ार।
*
सैनन से ही कह गई, गोरी घूंघट ओट।
पिय बिन सावन की झरी, हिय में करे कचोट।।
*
पावस की महफिल सजी, बजते मेह-मृदंग।
बिजुरी, बादर, बावरी, झूमें, नाचें संग।।
*  
आए बादल जोर से, गए मचाकर शोर।
उमस भरी फिर रात है, चटक धूप की भोर।।
*
बारिश होगी झमककर, आ जायेगी बाढ़।
ऐसा तो कुछ भी नहीं, यह कैसा आषाढ़?
*
मौसम के तेवर हुए, तल्ख़-चटक तलवार।
बदरा बरसें जोर से, तन-मन करे पुकार।।
*
चलते-चलते थक गए, कड़ी धूप में पाँव।
पीपल की छैंया नहीं, अभी दूर है गाँव।।
*
मौसम मनमानी करे, उपजाए संदेह।
बूँद सहेजे नेह की, कब आयेंगे मेह?
*
आस जगाता मित्र का, अद्भुत सुना उवाच।
भीड़ लगी हर बैंक में, नाच जमूरे नाच।।
*
कोहरा ठंडक झेलती, लंबी लाइन देख।
चिंतातुर इस भीड़ का, कहीं नहीं उल्लेख।।
*
काम-काज रुकने लगे, हुए किवारे बंद।
असंतुष्ट चिल्ला रहे, पढ़ें समर्थक छंद।।
*
मान रहे हम नियति में, कहीं नहीं कुछ खोट।
किन्तु व्यथा है कहाँ से, लहराएँ अब नोट।।
*
विदा यामिनी कह रही, आए भोर अनूप।
शुभ्र-रजत सी चंद्रिका, सोने सी हो धूप।।
*
रश्मि-प्रखर देकर करे, सबका स्वागत नित्य।
कर परिभाषित कर्म को, उगे मित्र आदित्य।।
*
वे बरगद के पेड़ हैंहम निमिया की डाल।
हम गाजर-मूली हुए, वे अरहर की दाल।।
*
मित्र हमारे आजकल, बहुत प्रसन्न-विभोर।
सोच सार्थक सृजक खुदअन्य कलम के चोर।।
*
जबसे मुखिया हो गए, लगे हाँकने भेड़।
खेत दूसरे का चरेंकहें- कहाँ की मेड़?
*
आए दिन चर्चा करें, बिन खर्चा, बिन दाम।
नारायण का नाम लो, भली करेंगे राम।।
*
इतनी गरमी, लू-लपट, बरस रही है आग।
पल भर की फुर्सत नहीं, भाग जिंदगी भाग।।
*
कूलर, पंखा डोलते, खसखसवाली घास।
हुई चिपचिपी ज़िंदगी, गरम-गरम अहसास।।
*
हाँफ रहे कूचे-गली, धूल फाँकते गाँव।
पसरी निंदिया चैन से, मिली नीम की छाँव।।
*
सोया छप्पर के तले, बचपन लिए दुलार।
शिशु को आँचल प्यार का, माँ तेरा आभार।।
*
गरम पसीना दुपहरी, और खेत में काम।
मेहनतकश रुकते कहाँ, क्या छैंया, क्या घाम।।
*
कभी न थमती ज़िंदगी, नरम-गरम हैं रूप।
छाँव तनिक ठंडी मिले, बहुत कड़ी है धूप।।  
*
मौसम ने यह क्या किया, उमड़ा नेह अनंत।
प्रियतम के मन में खिला, सुरभित पुष्प बसंत।।
*
मदिरगंध से बहकते, दिखे भद्र, श्रीमंत।
लगे चहकने देखिए, क्या जोगीक्या संत।।
*
मौसम ने चिट्ठी लिखीलो संज्ञान तुरंत।
काम-काज किस काम केरहो संग प्रिय कंत।।
*
पथ निहार आँखें थकीं, कब आयेंगे कंत।
हँसी धूप तो हो गई, संभावना अनंत।।
 *
कहीं तृषा बाक़ी अभी, कहीं दे गया बाढ़।
खेत हँसे, धरती मुदितहुआ विदा आषाढ़।।
*
अब आए सावन घटा, हो झूलों की बात।
मृदुल फुहारें प्यार से, सहलाती हों गात।।
*
करे मनुजता आपसे, जब कोई फरियाद।
ह्रदय आपका तब रहे, करुणा से आबाद।।
*
चलें लीक से पृथक ही, रहे न रंच प्रमाद।
एक शुभ्र मन्तव्य होजीवन सुफल प्रसाद।।
*
औरों के दुख में सुखीस्वार्थ कुसंग विवाद।
सोचो उनको क्या कभी, धरा करेगी याद।।
*
घावों पर मरहम मलेंसुनें सुजन फ़रियाद।
स्नेह, दयाममता करें, आजीवन संवाद।।
*
राजनीति के खेल में, फिर से होंगे दाँव।
फिर नेता सहलाएँगे, रमदिनवा के पाँव।।
*
'वफादारको मिल गया, बढ़िया खूब इनाम।
आगे का प्रोग्राम है, अब कुर्सी के नाम।।
*
काम-धाम आगे कभी, फिर देखेंगे यार।
अपना घर भरती सदा, पहले पहले हर सरकार।।
*
चुनी सियासत इसलिए, मिले चकाचक माल।
तर जाएँ सब पीढ़ियाँ, ऐसा करो कमाल।।
*
तब धरती के लाल अब, रुतबा, बत्ती-लाल।
राजनीति की ढाल है, चमचा-तंत्र,कमाल।।
*
वादे-सूर्य उगाइएआश्वासन की धूप।
लूट-बूट की छूट है, क्या उपलब्धि अनूप।।
*
राजनीति के मौर हैं, आप हुए सरपंच।
प्रलय मची हो भले ही, चिंता करें न रंच।।
* 
बबुआ को निबुआ दिखा, रस ले गया निचोड़।
एक फटा कुरता यहाँ, गया निखट्टा छोड़।।
*
औंधे मुँह जब गिरी तो, बोली हुआ बवाल।
खिसियायी गज-गामिनी, शीश चढ़ा वैताल।।
*
करने को है कुछ नहीं, अब आमोद-प्रमोद।
होली पर आनंद लें, बैठ बुआ की गोद।।
*
ये हुड़दंगी जनम के, भाषण के लफ्फाज।
बेनकाब होने लगे, झूठों के सरताज।।
*
हल्ला,धरना मंच परकर नौटंकी पेश।
झूठी कसमें खा रहेनाश करेंगे देश।।
*
सबकी रोज उछाल दें, इनकी टोपी टाप।
कब किसको डसने लगें, आस्तीन के सांप।।
*
बारिश कहीं फुहार है, कहीं कड़ी है धूप।
कैसी लीला राम जीकैसे-कैसे रूप।।
*
कमियाँ ढूँढें गैर की, बड़े शौक से मित्र।
किंतु कभी देखें नहीं, दर्पण में निज-चित्र।।
*
स्वार्थ-लिप्त,मधु-आवरण, गिद्ध-दृष्टि अविराम।
सम्बन्धों को दें सदा, निज-संदर्भ ललाम।।
*
चापलूस, लंपट, चतुर, छद्म स्नेह का खोल।
इनसे दूरी ही भली, चाहे मीठे बोल।।
*
शुभ्र-सौम्य बनकर करें, आत्मीय पहचान।
सिद्ध-हस्त निज लक्ष्य हित, निंदा-निपुण-पुराण।।  
*
लक्ष्य साधते प्यार से, करते शर-संधान।
गली-गली मिल जाएँगे, ऐसे जंतु महान।।
*
लोकतंत्र का मंत्र नव धर्म बिरादर जाति।
चादर मैली हो गई, मिली गज़ब की 'ख्याति'।।
*
दलगत दलदल में हुआ, फलित दलित उपनाम।
धन्य विपक्षी दाँव हैधन्य-धन्य हुक्काम।।
*
जाति -धर्म के डंक से, डसें देश को नोच।
जितने ऊँचे लोग हैं, उतनी ओछी सोच।।
*
सर्वश्रेष्ठ पद देश के, सर्वमान्य हो खोज।
हर विवाद से दूर होलगे न बिलकुल बोझ।।  
*
सत्ता मिलती देखकर, छोड़ न पायें मोह।
कुरसी का सहते नहीं नेता सजग विछोह।।    
*
रश्मि-रश्मि में ऊर्जा, दिव्य सुनहरा घाम।
बिखर गया है स्वर्ण-सुख, लो समेट बिन दाम।।
*
खारा जल, निर्मल ह्रदय, अमृत-विष भरपूर।
पिये अमिय, बाँटे मनुज गरल, खूब दस्तूर।।   
*
जीवन ऐसे घूमता, ज्यों कुम्हार का चाक
नित नूतन निर्माण को, सक्रिय सब दिन हाथ
*
सृजन सृष्टि का अंग, है इसके रूप अनंत
जब हाथों ने छुआ तो, मनुज हो गया संत
*
कच्ची माटी गूंधता, देने को आकार
किसी रँगीले स्वप्न सी, कहता कथा कुम्हार
*
इन हाथों मे छुपी है, सृजन; शमन की शक्ति
इनके ही तो सुफल हैं, नेह; भक्ति; अनुरक्ति।   
*
-----------------------
नव ऊर्जा, साहस अमित, मिले कष्ट से त्राण।
प्रबल-शक्ति के पुंज हैं, रघुबर-प्रिय हनुमान।।
दर्शन कर-कर धन्य हैं, कोटिक मन अभिभूत।
सबकी भव-बाधा हरो, हे रघुबर के दूत!।। .
मुदित चित्त है अहर्निश, चित्र नवल अभिराम।
वंदन कोटिक आपका, पुरुषोत्तम श्रीराम।।
मर्यादा श्री राम की, संचेतना अनूप।
सब मनुजों के ह्रदय में, अंकित अभिनव रूप।।
दुर-आग्रह, दुर्गुण हरें, तीक्ष्ण राम के तीर।
अहंकार ,मद ,लोभ से, हो निष्कलुष शरीर।।
छल, अपवंचन, कपट तज, त्याग क्रोध अभिशाप।
हों कृपालु श्रीराम तो, हो जीवन निष्पाप।।
सिया प्रिया से राम का, था अद्भुत अनुराग।
मिली साँच की आँच को, अविश्वास की आग।।
सहन नहीं जब हुआ तो, उपजा हिय बैराग।
शरणागत धरणी हुई ,मातु गई बेदाग़।।
भ्राता से था अनुज को, मोह नेह अनुराग।
सीय-राम सँग वन गए, लक्ष्मण प्रिय को त्याग।।
दंड दिया क्यों प्रिया को,  जिसकी कहीं न लाग।
वृथा उर्मिला ने सहा, चौदह वर्ष विराग।।१०
*
माँ-मुख-मंडल दीप्त है, अप्रतिम श्वेत-स्वरूप।
कमल-पुष्प दुर्गुण-हरण, वृषारूढ़ अभिरूप।।
कलुष-मुक्त करतीं सदा, श्वेत-स्वरूपा भव्य,
मातु वृषभ आरूढ़ हैं,पूरित हों कर्तव्य !
-
दैविक ,दैहिक और सब हर लें भौतिक ताप ,
देवि दाहिने हाथ में रखे त्रिशूल त्रिताप !
-
वाम-हस्त वारिज गहे,निहित प्रखर सन्देश,
काम,क्रोध अरु लोभ को तज,लो पुण्य-अशेष ! 
*
माँ ब्रह्मचारिणी ~
मन हो जाय पवित्र माँ, सार्थक हो भवितव्य,
शुचित वन्दना,अनुकरण,हो सार्थक कर्तव्य !
*
माँ चंद्रघंटा~
-
दसों हाथ में शस्त्र हैं , चंद्र -घंट है भाल,
आलोकित माँ स्वर्ण सी दैत्य-दुष्ट की काल !
~
चंद्र-घंट की ध्वनि सुनी असुर हुए भयभीत,
मानव के सद्गुण करें दुर्गुण-मन पर जीत !
~
माँ असुरों से युद्ध कर रहती सदा अजेय ,
दस इन्द्रिय का नियंत्रण,लक्ष्य प्राप्ति का ध्येय !
~
*
माँ कुष्मांडा ~
-
अष्ट-भुजा कूष्मांडा, कर्म-योग का तेज,
जीवन को प्रेरित करे, मृदु मुस्कान सहेज !
-
उत्सर्जित ब्रह्मांड है ,माँ का अनुपम हास ,
सूर्य-चक्र में मातु का अप्रतिम शुभ्र निवास !
-
कठिन मार्ग भी सहज हो, किंचित हो न थकान,
संवर्धन की शक्ति है माँ की मृदु मुस्कान !

*
स्कंदमाता ~ 
-
माँ ममता की मूर्ति हैं,कोमल मन के भाव,
शुभ्र-वर्ण तेजस्विनी हरें कष्ट,दुःख,घाव !
-
मातु सिंह आरूढ़ है पद्मासन अभिरूप.
ज्योतित है ब्रह्माण्ड तक माँ की छटा अनूप !
-
आध्यात्मिक मन,जड़ हुए अहंकार औ लोभ,
माँ की छवि तो दर्शना , है विलुप्त विक्षोभ !

-
माँ कात्यायनी ~
महिषासुर संहारिणी ,कात्यायनी स्वरुप ,
करे नष्ट दुर्गुण सभी ,मेधा -शक्ति अनूप !
-
शक्ति-संचरित माँ गहे हाथों में तलवार ,
चंद्र-हास उज्ज्वल करे बुद्धि ,तीक्ष्ण हो धार !
-
निर्मलता, उत्साह दे , तपश्चर्य -मुख-तेज ,
स्वाध्याय,विद्याध्ययन गुण लें सभी सहेज !

*
माँ कालरात्रि ~
~
घोर तिमिर-सा गात है,ग्रीवा विद्युत-माल ,
तीन नेत्र ब्रह्माण्ड से,श्वांस-श्वांस में ज्वाल !
`
रूप भयावह किन्तु माँ सदा करे कल्याण ,
अन्धकार से मुक्ति दे ,करे जीव गतिमान !
`
लोभ,मोह,मद दूर हों,जो हों माँ का ध्यान ,
दुर्गुण भस्मीभूत हों काम,क्रोध ,अभिमान ! 
*
महागौरी ~
कठिन तपस्या में मलिन हुआ मातु का वर्ण,
महादेव ने छुआ फिर गंग नीर उपकर्ण !
~
गौर हुआ विद्दयुत सदृश माँ का उज्ज्वल गात,
तब गौरी के नाम से देवि हुई विख्यात !
~
कान्ति अलौकिक,आस्था,श्रद्धा औ विश्वास ,
शंख,चन्द्र और कुंद सा माँ का तेज उजास !
*सिद्धिदात्री माँ ~
मातु दो कर्तव्यनिष्ठा ,उत्साह दो स्वाध्याय माँ ,
वासना ,तृष्णा नियंत्रित हो शुचित अंतरात्मा !
*
मन सिहरा ,ठहरा तनिक ,देखा अप्रतिम रूप ,
भोर सुहानी ,सहचरी ,पसर गई लो, धूप !
*
रश्मि-रश्मि मे ऊर्जा और सुनहरा घाम,
बिखर गया है स्वर्ण-सुख लो समेट बिन दाम !
*
सुन किलकारी भोर की विहंसी निशि की कोख ,
तिमिर गया ,मुखरित हुआ जीवन में आलोक !
*
उगा भाल पर बिंदु सा लो सूरज अरुणाभ ,
अब निंदिया की गोद में रहा कौन सा लाभ !
*
मिलता सज्जन से सदा स्नेहसिक्त मधुपर्क,
किन्तु भाग्य को क्या कहें बाधित है सम्पर्क ।
*
शब्द शब्द भारी लगें अगर न पाए तोल,
दीर्घ मौन के बाद के बोल बहुत अनमोल ।
¤
नीर सहेजा नयन में अद्भुत स्नेह अकूत,
ऊर्ज्वस्वित होकर खिला मन चन्दन अभिभूत।
°
लगें अखरने बोल जब,करिये मृदुल प्रयास ।
वाणी से कहिये करे,कुछ दिन का उपवास।।
*
जब विलुप्त होने लगे हृदय पटल से हास,
चिन्तन को दे दीजिये बिन सोचे बनवास।
¤
स्वस्थ रहें सानन्द हों चिन्ता करें न रंच ,
मुस्काते सब दिन रहें भूलें व्यर्थ प्रपंच ।
*------------------------------------------------10
सदियों से सहता रहा लहरों का उपहास,
सागर है गहरा,अगम,रंच न हुआ उदास।।
*
निहित स्वार्थ के हो रहे अब चर्चित अनुबंध,
टँगे अरगनी पर सभी आत्मीय सबंध !
*
भृकुटि चढ़ाए रवि उगा पल पल बढ़ता ताप,
उर संचित मृदु नीर से होना शीतल आप !
*
खारा जल,निर्मल ह्रदय,अमृत,विष भरपूर ,
पिये अमिय,बाँटे मनुज गरल,खूब दस्तूर !
*
अहंकार जिसके ह्रदय, देना नहीं सुझाव ,
जो अभिमानी जनम का, जाने क्या सद्भाव ?
*
आनंदित होकर जियें ,पढ़ें नेह के छंद,
जीवन सुखकारी सदा, हर्ष संग अनुबंध !
*
बाबा, अद्भुत लेखनी का कृतज्ञ संसार I
जन 'मानस ' का दे गए तुम अनुपम उपहार II
*
हिन्दी से अनुराग तो व्यर्थ न पालें झोल ,
तजें कठिन शब्दावली ,सरल,सहज हों बोल !
~
हिन्दी की सेवा यही क्लिष्ट उतारें खोल,
आत्मीय लगने लगें ऐसे बोलें बोल !
~
तरह तरह की बोलियां,हर भाषा उपलब्ध ,
आत्मसात कर लीजिए बोलचाल के शब्द !
--------------------------------------------------20
~
शब्द बढ़ें,समृद्धि हो और दिखे लालित्य,
सकल विश्व के शीर्ष पर हिन्दी का आदित्य !
*
हँसिये,खुश रहिये सदा,कभी न हो अवसाद,
इस जीवन को चाहिए,मुस्कानों की खाद !
*
अधरों पर मृदु बोल हों मन के भीतर भेद ,
जितनी मीठी बाँसुरी उतने ही हैं छेद ।
*
नारी है तो सृष्टि है नारी से संसार,
अद्भुत है सन्नारि तू नमन तुझे सौ बार !
*
नारी बिंदी भाल की , चन्दन है ,अभिषेक ,
भार्या ,भगिनी,सुता,वधु जननी रूप अनेक !
*
नर -नारी दो चक्र से जीवन रथ गतिमान,
सहज सुगम समरस सदा करे संचरित यान !
*
नारी सैनिक की तरह विविध युद्ध के ढंग ,
अपना सुख बलिदान कर लड़े त्याग की जंग !
*
नारी के दस हाथ हैं सब में दस हथियार,
नारी कोमल फूल है ,नारी है अंगार I
*
बदल गई है भूमिका शोक करें या हर्ष,
नारी का उत्कर्ष अब पुरुषों का संघर्ष !
*
वाट्स एप पर संगिनी, कम्प्यूटर का खेल ,
चिंतन-मंथन मियाँ का - किचन ,कढाही ,तेल !
----------------------------------------------------- 30
*
प्रिया फेसबुक व्यस्त है ,पति परमेश्वर पस्त ,
हे सन्नारी, आपका कभी न सूरज अस्त !
*
फोटो बदला है मगर वही पुराना फ्रेम,
युगों युगों तक युगल का चर्चित अद्भुत प्रेम !
*
दोहे पावस के
--------------------
घिर आये लो,निठुर घन ,ऐसा चढ़ा सुरूर ,
प्रिय के पग की चाप सुन मन हो गया मयूर !
~
हिरनी भरे कुलांच ज्यों ,उमगा प्यार अनंत,
मेंहदी सूखी हाथ की कब आयेंगे कंत ?
~
तन-मन खूब भिगो गई सावन की बौछार,
प्रिय संग झूला झूलते सपनिल रंग हज़ार !
~
सैनन से ही कह गई गोरी घूंघट ओट ,
पिय बिन सावन की झरी हिय में करे कचोट !
~
पावस की महफिल सजी बजते मेह-मृदंग,
बिजुरी,बादर,बावरी झूमें,नाचें संग !
*
दोहे मौसम के ~
~
आये बादल जोर से गए मचाकर शोर ,
उमस भरी फिर रात है,चटक धूप की भोर !
`
बारिश होगी झमक कर आ जायेगी बाढ़ ,
ऐसा तो कुछ भी नहीं यह कैसा आषाढ़ ?
`
मौसम के तेवर हुए तल्ख़ -चटक तलवार ,
बदरा बरसें जोर से तन -मन करे पुकार !
---------------------------------------------------- 40
`
चलते-चलते थक गए कड़ी धूप में पाँव,
पीपल की छैंया कहे अभी दूर है गाँव !
`
मौसम मनमानी करे उपजाए संदेह ,
बूँद सहेजे नेह की कब आयेंगे मेह ?
*
दोहावली~
```````````````````````````

मानस का चन्दन लगा हुआ सुशुभ्र ललाट ,
तुलसी का व्यक्तित्व है अनुपम,गहन ,विराट !
~
बाबा ने जो रच दिया ,अमिट शिला पर लेख,
बात -बात में देख लो,मानस का उल्लेख !
~
तन-मन पुलकित राममय हैं सिंचित घर ,द्वार,
जो तुलसी होते नही बहती कैसे धार !
~
तुलसी प्रासंगिक बहुत और सार्थक आज ,
राम -चरित का अनुसरण कर ले अगर समाज !
~
ब्रह्म-वाक्य चौपाइयां,दोहे ,छंद ललाम ,
ऐसे रचनाकार को कोटिक नमन,प्रणाम !
*
आस जगाता मित्र का अद्भुत सुना उवाच ,
भीड़ लगी हर बैंक में नाच जमूरे नाच I
~
कोहरा ठंडक झेलती लंबी लाइन देख ,
चिंतातुर इस भीड़ का कहीं नहीं उल्लेख I
~
काम-काज रुकने लगे हुए किवारे बंद ,
असंतुष्ट चिल्ला रहे पढ़ें समर्थक छंद I
----------------------------------------------- 50
~
मान रहे हम नियति में कहीं नहीं कुछ खोट ,
किन्तु व्यथा है कहाँ से लहराएं अब नोट I
*
विदा यामिनी कह रही ,आये भोर अनूप ,
शुभ्र-रजत सी चंद्रिका ,ऐसी फैले धूप !
~
रश्मि-प्रखर देकर करे सबका स्वागत नित्य,
कर परिभाषित कर्म को उगे मित्र आदित्य !
*
वे बरगद के पेड़ हैं, हम निबिया की डाल,
हम गाजर-मूली हुए,वे अरहर की दाल !
*
मित्र हमारे आजकल बहुत प्रसन्न,विभोर ,
वही सार्थक सृजन हैं, अन्य कलम के चोर !
*
जबसे मुखिया हो गए लगे हाँकने भेड,
खेत दूसरे का चरें, कहें - कहाँ की मेड ?
*
आये दिन चर्चा करें बिन खर्चा ,बिन दाम
नारायण का नाम लो भली करेंगे राम !
*
*
बेशरम दोहे गरमी के
-
इतनी गरमी ,लू-लपट ,बरस रही है आग ,
फिर भी तो फुर्सत नहीं,भाग ज़िन्दगी भाग l
कूलर,पंखा डोलते,खसखस वाली घास ,
हुई चिपचिपी ज़िंदगी गरम गरम अहसास l
हाँफ रहे कूचे-गली ,धूल फाँकते गाँव ,
पसरी निदिया चैन से मिली नीम की छाँव l
सोया छप्पर के तले बचपन लिए दुलार,
शिशु को आँचल प्यार का ,माँ तेरा आभार l
------------------------------------------------------------- 60
गरम पसीना दुपहरी और खेत में काम,
मेहनतकश रुकते कहाँ ,क्या छैंया ,क्या घाम l
कभी न थमती ज़िंदगी नरम-गरम हैं रूप ,
छाँव तनिक ठंडी मिले बहुत कड़ी है धूप l
*
दोहे बसंत के -
*
मौसम ने यह क्या किया उमडा नेह अनंत ,
प्रियतम के मन में खिला सुरभित पुष्प बसंत !
*
मदिर, गंध से बहकते दिखे भद्र ,श्रीमंत ,
लगे चहकने देखिये क्या जोगी, क्या संत !
*
मौसम ने चिट्ठी लिखी, लो,संज्ञान तुरंत,
काम-काज किस काम के, आओ प्रिय-संग कंत !
*
पथ निहार आँखें थकीं ,कब आयेंगे कंत,
हँसी धूप तो हो गई संभावना अनंत !
*
कहीं तृषा बाक़ी अभी ,कहीं दे गया बाढ़,
खेत हँसे,धरती मुदित, हुआ विदा आषाढ़ !
*
अब आये सावन घटा हो झूलों की बात,
मृदुल फुहारें प्यार से सहलाती हों गात !
*
करे मनुजता आपसे जब कोई फरियाद ,
ह्रदय आपका तब दिखे करुणा से आबाद I
*
चलें लीक से पृथक ही रहे न रंच प्रमाद,
एक शुभ्र मन्तव्य हो, जीवन सुफल प्रसाद I
................................................................... 70
*
औरों के दुख में सुखी, स्वार्थ ,कुसंग , विवाद,
सोचो उनको क्या कभी धरा करेगी याद I
*
घावों पर मरहम मलें, सुनें सुजन फ़रियाद
स्नेह ,दया, ममता करें जीवन भर संवाद !
*
इक गरीब की मेहनत, खाए रोटी-नून,
उसका जो शोषण करे देखेगा क़ानून !
*
सुन चुनाव की घोषणा शोक करें या हर्ष,
उनके आगे कुर्सियां , अपने आगे फर्श !
*
राजनीति के खेल में फिर से होंगे दांव,
फिर से ये सहलायेंगे रमदिनवा के पाँव !
*
नारों ,वादों की हुई फिर से गर्म बजार ,
सुविधाओं के नाम पर दुविधा का अम्बार !
*
आज नकद का काम है,कल का रहा उधार ,
कुर्सी किसके नाम हो जपिये बारम्बार !
*
सबको रेबड़ी बट गई ,शोक करें या हर्ष,
इनके आगे कुर्सियां ,उनके आगे फर्श !
*
'वफादार' को मिल गया बढ़िया खूब इनाम ,
आगे का प्रोग्राम है अब कुर्सी के नाम !
*
काम धाम आगे कभी फिर देखेंगे यार,
अपना घर भर लीजिये पहले अबकी बार I
--------------------------------------------------- 80
*
चुनी सियासत इसलिए मिले चकाचक माल,
तर जायें सब पीढ़ियाँ ऐसा करो कमाल !
*
तब धरती के लाल, अब रुतबा,बत्ती-लाल ,
राजनीति की ढाल है चमचा -तंत्र,कमाल !
*
वादे लादे जाइये, आश्वासन की धूप ,
लूट,बूट की छूट है ,क्या उपलब्धि अनूप !
*
राजनीति के मौर हैं आप हुए सरपंच
प्रलय मची हो भले ही चिंता करें न रंच !
*
व्यंग्य ~
````````
गई हनक,कुरसी छिनी ,उड़े ठाठ औ वाट,
यारी ने ऐसा किया खड़ी हो गई खाट l
*
बबुआ को निबुआ दिखा रस ले गया निचोड़,
एक फटा कुरता यहाँ गया निखट्टा छोड़ l
*
औंधे मुँह जब गिरी तो बोली हुआ बवाल ,
खिसियायी गज-गामिनी के सिर पर वैताल l
*
करने को है कुछ नहीं अब आमोद-प्रमोद,
होली पर आनंद लें बैठ बुआ की गोद l
*
ये हुडदंगी जनम के भाषण के लफ्फाज,
बेनकाब होने लगे झूठों के सरताज !
*
हल्ला,धरना मंच पर, कर नौटंकी पेश,
झूठी कसमें खा गए , नाश करेंगे देश !
---------------------------------------------- 90
*
सबकी रोज उछाल दें ,इनकी टोपी टाप ,
कब किसको डसने लगें आस्तीन के सांप !
*
बारिश कहीं फुहार है कहीं कड़ी है धूप,
तेरी लीला राम जी, कैसे कैसे रूप !
*
कमियाँ ढूँढें गैर की बड़े शौक से मित्र,
किन्तु कभी देखें नहीं दर्पण में निज-चित्र !
*
स्वार्थ-लिप्त,मधु-आवरण,गिद्ध-दृष्टि अविराम,
सम्बन्धों को दें सदा निज-सन्दर्भ ललाम !
*
चापलूस ,लम्पट,चतुर छद्म - स्नेह का खोल,
इनसे दूरी ही भली मीठे इनके बोल !
*
शुभ्र,सौम्य बनकर करें आत्मीय पहचान,
सिद्ध-हस्त निज लक्ष्य हित,निंदा-निपुण-पुराण !
*
लक्ष्य साधते प्यार से,करते शर-संधान,
गली-गली मिल जायेंगे ऐसे जंतु महान !
*
ये दोहे , सोहे न सोहे !
````````````````````````
लोकतंत्र का मन्त्र नव धर्म,बिरादर,जाति,
चादर मैली हो गई मिली गज़ब की 'ख्याति' I
*
दलगत दलदल में हुआ फलित दलित उपनाम,
धन्य विपक्षी दाँव है, धन्य-धन्य हुक्काम I
*
जाति -धर्म के डंक से डसें देश को नोच ,
जितने ऊँचे लोग हैं उतनी ओछी सोच I
---------------------------------------------- ----100
*
सर्वश्रेष्ठ पद देश के सर्वमान्य हो खोज,
हर विवाद से दूर हो, लगे न बिलकुल बोझ I
*
सत्ता मिलती देखकर छोड़ न पायें मोह,
कुरसी का सहते नहीं नेता सजग विछोह !
*
दोहे बसंत के -
*
मौसम ने यह क्या किया उमडा नेह अनंत ,
प्रियतम के मन में खिला सुरभित पुष्प बसंत !
*
मदिर, गंध से बहकते दिखे भद्र ,श्रीमंत ,
लगे चहकने देखिये क्या जोगी, क्या संत !
*
मौसम ने चिट्ठी लिखी, लो,संज्ञान तुरंत,
काम-काज किस काम के, आओ प्रिय-संग कंत !
*
पथ निहार आँखें थकीं ,कब आयेंगे कंत,
हँसी धूप तो हो गई संभावना अनंत !
*
कहीं तृषा बाक़ी अभी ,कहीं दे गया बाढ़,
खेत हँसे,धरती मुदित, हुआ विदा आषाढ़ !
*
अब आये सावन घटा हो झूलों की बात,
मृदुल फुहारें प्यार से सहलाती हों गात !


*
करे मनुजता आपसे जब कोई फरियाद ,
ह्रदय आपका तब दिखे करुणा से आबाद I
*
चलें लीक से पृथक ही रहे न रंच प्रमाद,
एक शुभ्र मन्तव्य हो, जीवन सुफल प्रसाद I
*
औरों के दुख में सुख, स्वार्थ ,कुसंग , विवाद,
सोचो उनको क्या कभी धरा करेगी याद I
*
घावों पर मरहम मलें, सुनें सुजन फ़रियाद
स्नेह ,दया, ममता करें जीवन भर संवाद !
-----------------------------------------------------112

  
*
बाबा, अद्भुत लेखनी, का कृतज्ञ संसार I
जन 'मानस ' का दे गए तुम अनुपम उपहारII 
*
हिंदी की सेवा यही, क्लिष्ट उतारें खोल।
आत्मीय लगने लगें ऐसे बोलें बोल।।
*    
मानस का चंदन लगा, हुआ सुशुभ्र ललाट।
तुलसी का व्यक्तित्व है, अनुपम, गहन, विराट।।    
*
बाबा ने जो रच दिया, समय-शिला पर लेख।
बात-बात में देख लो, मानस का उल्लेख।।
*
तन-मन पुलकित राममय, हैं सिंचित घर-द्वार।   
जो तुलसी होते नहीं, बहती कैसे धार।।
*
तुलसी प्रासंगिक बहुत और सार्थक आज।
राम -चरित का अनुसरण कर ले अगर समाज।। 
~
ब्रह्म-वाक्य चौपाइयाँ, दोहे, छंद ललाम।
ऐसे रचनाकार को, कोटिक नमन, प्रणाम।।  
*
इक गरीब की मेहनत, खाए रोटी-नून।
उसका जो शोषण करे, देखेगा क़ानून।।
*
सुन चुनाव की घोषणा, शोक करें या हर्ष?
उनकी खातिर कुर्सियाँ, जनता खातिर फर्श।।
*
नारों-वादों का हुआ, फिर से गर्म बजार।
सुविधाओं के नाम पर दुविधा का अंबार।।  
*
आज नकद का काम है, कल का रहा उधार।
कुर्सी किसके नाम हो, जपिये बारंबार।।     
सबको रेबड़ी बट गई ,शोक करें या हर्ष,
इनके आगे कुर्सियां ,उनके आगे फर्श !
*
गई हनक, कुरसी छिनी, उड़े ठाठ औ वाट।
यारी ने ऐसा किया, खड़ी हो गई खाट।।    
*

कोई टिप्पणी नहीं: