द्विपदी
*
जब तलक मालूम नहीं था, तभी तक मालूम था
जब से कुछ मालुम हुआ तब से न कुछ मालूम है
*
चुप को चुप होकर सुन चुप्पी, बोले हर अनबोला
बंद रहे लाखों की मुट्ठी, ख़ाक हुई ज्यों खोला
*
*
जब तलक मालूम नहीं था, तभी तक मालूम था
जब से कुछ मालुम हुआ तब से न कुछ मालूम है
*
चुप को चुप होकर सुन चुप्पी, बोले हर अनबोला
बंद रहे लाखों की मुट्ठी, ख़ाक हुई ज्यों खोला
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें