कुल पेज दृश्य

रविवार, 6 जून 2010

शुभ कामनाएं : हर्षवर्धन-अमृता परिणय

II  ॐ परात्पर परम्ब्रम्ह देवाधिदेव श्री चित्रगुप्त नमः II
-- :: पावन परिणय :: --

आयुष्मान हर्षवर्धन आत्मज श्रीमती रेवती-श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, सिवनी
संग
आयुष्मती अमृता आत्मजा श्रीमती-श्री अजय कुमार रायजादा, जबलपुर
परिणय पर्व : मंगलवार ८.६.२०१०, माढ़ोताल, जबलपुर
शुभाशीष समारोह : बुधवार, ९.६.२०१०, बारापत्थर, सिवनी
*****

नव दम्पति अभिनन्दन
I ऋद्धि-सिद्धि-विघ्नेश गणपति, चित्रगुप्त प्रभु शत वन्दन I
II मातु नंदिनी-माँ इरावती, अर्पित भाव-सुरभि चन्दन II
*
I विधि-हरि-हर संग शारद-लक्ष्मी-शक्ति पधारें, दें आशीष I
II भारत माता, मातु नर्मदा, हों प्रसन्न यह वर दें ईश II
*
I सुरपुर में भैंरोप्रसाद जी-बाल गोविन्द मुदित-मन हैं I
II मिले रायजादा-श्रीवास्तव, भुज भर सबका वंदन है II
*
I बाज रही अँगना शहनाई, बजी बधाई है द्वारे इ
II 'रामकुंवर, ऋतुराज' सहित, स्वागतरत नभ-रवि-शशि-तारे II
*
I संस्कार सोलह शुभ थाती, प्रथा सनातन-पावन है II
II प्रकृति-पुरुष को द्वैत न भाये, शुभ अद्वैत मन-भावन है II 
*
I मुकुलित-मुदित 'हर्षवर्धन' पर, हुई 'अमृता' आज निसार I
II मनहर रूप 'अमृता' का लख, गया 'हर्षवर्धन' दिल हार II
*
I हुए समर्पण पल के साक्षी, 'विजया' संग 'रूपेश-नरेश' I
II 'शक्तिबोध, अरुणिमा, अनुपमा, तुहिना, तोशु, दिनेश, सुरेश II
*
I 'आरुषि, सूफी, सारा, विशु, मधुरिमा शशांक' झूम नाचें I
II 'पुष्पा' तन, 'शोभना' मुदित मन, स्वागत गीत मौन बाँचें II
*
I बिम्ब 'अन्नपूर्णा' का देखें, 'सुधीर, सलिल, चातक, अवधेश' I
II स्नेह-'साधना' का 'अभिषेक' करें, सब मिल वर दें अमरेश II
*
I सप्तपदी पर सात वचन दे-लेकर, सात जन्म का साथ I
                                II विहँस निभाएं नव दम्पति, रख कदम साथ, हाथों में हाथ II                                          *
I राम-सिया, शिव-शिवा सदृश ही, साथ तुम्हारा अमर रहे I
II  चाँद-चाँदनी, सूर्य-रश्मि सम, नेह नर्मदा सतत बहे II
*
शब्द-सुमनांजलि : आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल',
संपादक दिव्यनर्मदा नेट पत्रिका.
सलिल.संजीव@जीमेल.कॉम / दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
चलभाष: ०९४२५१८३२४४

************************************************************

कोई टिप्पणी नहीं: