कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 27 मई 2010

मुक्तिका: चाँदनी फसल...... --संजीव 'सलिल'

मुक्तिका

चाँदनी फसल..

संजीव 'सलिल'
*

















*
इस पूर्णिमा को आसमान में खिला कमल.
संभावना की ला रही है चाँदनी फसल..
*
वो ब्यूटी पार्लर से आयी है, मैं क्या कहूँ?
है रूप छटा रूपसी की असल या नक़ल?
*
दिल में न दी जगह तो कोई बात नहीं है.
मिलने दो गले, लोगी खुदी फैसला बदल..
*
तुम 'ना' कहो मैं 'हाँ' सुनूँ तो क्यों मलाल है?
जो बात की धनी थी, है बाकी कहाँ नसल?
*
नेता औ' संत कुछ कहें न तू यकीन कर.
उपदेश रोज़ देते न करते कभी अमल..
*
मन की न कोई भी करे है फ़िक्र तनिक भी.
हर शख्स की है चाह संवारे रहे शकल..
*
ली फेर उसने आँख है क्यों ताज्जुब तुझे.?
होते हैं विदा आँख फेरकर कहे अज़ल..
*
माया न किसी की सगी थी, है, नहीं होगी.
क्यों 'सलिल' चाहता है, संग हो सके अचल?
*
==दिव्यनर्मदा.ब्लॉगस्पोट.कॉम

12 टिप्‍पणियां:

KUSUM THAKUR ने कहा…

bahut hi achha likha hai

guddo dadee ने कहा…

गुड्डोंदादी (:): भाई रचना अति सुंदर है मै तो गजलों की शौकीन भी बहुत हूँ धन्यवाद

Divya Narmada ने कहा…

मैं: ISE GAZAL KAH SAKTE HAIN KYA? MAIN TO BAHAR AADI NAHEEN JANTA.

guddo dadee ने कहा…

गुड्डोंदादी (:): हास्य गीत कह सकते हैं भाई

Divya Narmada ने कहा…

मैं: GEET MEN TO MUKHDA AUR ANTARA HOTA HAI. ISMEN NAHEEN HAI. ISLIYE MAINE MUKTIKA LIKHA HAI.

guddo dadee ने कहा…

गुड्डोंदादी (:): भाई मुझे इतना नहीं मालूम सभी कुछ भूल गई १९५८ में सभी पढ़े थे अमेरिका में तो आकर पढाई ही बदल गई आपकी सभी छायांकन सुंदर है एक चित्र शायद नर्वदा का दोनों ओर पहार बीच में पहार ऐसे लग रहा जैसे मगरमच्छ हो अति सुंदर

बेनामी ने कहा…

मैं: AAP PADHARIYE TO NARMADA SNAN KARAOON... 6 KAROD VARSH PRACHEEN NADEE HAI. MAGAR NARMADA JI KEE SAVAREE KAHEE JATEE HAI.

DUNIYA MEN EKMATR STHAN JAHAN NADEE SANGMARMAR KE PAHADON KE BEECH SE HOKAR BAHATEE HAI.

guddo dadee ने कहा…

गुड्डोंदादी (:): जी अवश्य भाई अभी तो २७ अप्रैल को जमशेदपुर श्यामल जी के यहाँ से वापिस आयी हूँ अगली भाई ओर बहू जे दर्शन करने का सोभाग्य प्राप्त करूंगी साथ में ७१ बरस की हूँ बुडापा भी है

बेनामी ने कहा…

मैं: 71 KA TO TAN BHALE HO MAN TO 17 KA RAKHIYE FIR SAB SAHAJ HOGA.

guddo dadee ने कहा…

गुड्डोंदादी (:): ७१ का ही मन है

Sanjiv Verma 'Salil' ने कहा…

मैं: FIR MAAN NARMADA SE SNAN KEE PRATHNA KAREN VE AAPKO BULA LENGEE.

Sanjiv Verma 'Salil' ने कहा…

मैं: FIR MAAN NARMADA SE SNAN KEE PRATHNA KAREN VE AAPKO BULA LENGEE.