कुल पेज दृश्य

रविवार, 16 मई 2010

कविता: रखे वैशाख ने पैर -पूर्णिमा वर्मन

कविता :
रखे वैशाख ने पैर
पूर्णिमा वर्मन 
*

रखे वैशाख ने पैर
बिगुल बजाती,
लगी दौड़ने
तेज़-तेज़
फगुनाहट
खिले गुलमुहर दमक उठी फिर
हरी चुनर पर छींट सिंदूरी!
सिहर उठी फिर छाँह
टपकती पकी निबौरी
झरती मद्धम-मद्धम
जैसे
पंखुरी स्वागत
साथ हवा के लगे डोलने
अमलतास के सोन हिंडोले!
धूप ओढनी चटक
दुपहरी कैसे ओढ़े
धूल उड़ाती गली
गली
मौसम की आहट!

कोई टिप्पणी नहीं: