बात
संजीव
*
उनसे मेरी बात हो गई
शह देकर भी मात हो गई
*
थी उम्मीद प्रभात मिलेगा
लेकिन असमय रात हो गई
*
सन्नाटा कोलाहल बुनता
ज्यों आदम की जात हो गई
*
होश गँवाकर साँस-साँस खुद
यादों की बारात हो गई
*
जब से रब से जोड़ा नाता
कही मुक्तिका नात हो गई
*
ग्वालियर
१-१०-२०२१
९४२५१८३२४४
संजीव
*
उनसे मेरी बात हो गई
शह देकर भी मात हो गई
*
थी उम्मीद प्रभात मिलेगा
लेकिन असमय रात हो गई
*
सन्नाटा कोलाहल बुनता
ज्यों आदम की जात हो गई
*
होश गँवाकर साँस-साँस खुद
यादों की बारात हो गई
*
जब से रब से जोड़ा नाता
कही मुक्तिका नात हो गई
*
ग्वालियर
१-१०-२०२१
९४२५१८३२४४
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें