कुल पेज दृश्य

बुधवार, 14 जुलाई 2021

दोहा दोहा चिकित्सा कीट दंश, श्वान दंश

दोहा दोहा चिकित्सा
कीट दंश  
*
मधुमक्खी काटे अगर, गेंदा पत्ती आप। 
मलें दर्द हो दूर झट, शांति सके मन व्याप।।
*
पीस सोंठ केसर तगर, पानी संग सम भाग। 
मधुमक्खी के दंश पर, लेप  सराहें भाग।।
मधुमक्खी के दंश पर, काट रगड़िए प्याज। 
दर्द घटे पीड़ा मिटे, बन जाए झट काज।। 
*
बर्रैया काटे मलें, सिरका-शहद तुरंत। 
चिंता तनिक न कीजिए, पीड़ा का हो अंत।।
बर्र काट दे अगर तो, आक दूध मल मीत। 
मुक्ति दर्द से पाइए, मर बिसराएँ रीत।।
*
बर्र ततैया दंश से, पीड़ित हो यदि चाम। 
मिटटी तेल लगाइए, मिले तुरत आराम।।
*
माचिस-तीली-मसाला, गीला कर लें लेप। 
कीट दंश में लाभ हो, बिसरा दें आक्षेप।।
*  
दंश ततैया का मिटे, मिर्च लेपिए पीस। 
शीघ्र मिले आराम तो, आप निपोरें खीस।।
*  
डंक ततैया मार दे, मलिए मूली काट। 
झट पीड़ा हरा दे, मनो धोबीपाट।।
*
कीट दंश पर लगाएँ, झटपट अर्क कपूर। 
दर्द मिटा सूजन करे, बिना देर यह दूर।।
*
चौलाई-जड़ पीसकर गौ-घी संग कर पान। 
कीट जहर से मुक्त हों, पड़े जान में जान।।
*
सिरका और कपूर संग, धनिया-पत्ती-अर्क। 
कीट दंश पर लगाएँ, मारिए नहीं कुतर्क।।
*
दोहा-दोहा चिकित्सा 
श्वान दंश 
*
पीस-घोल चौलाई जड़, बार-बार पी आप। 
श्वान जहर हो शीघ्र कम, भैरव का कर जाप।।
*
पिसी प्याज मधु मिलाकर, बाँधें दिखे न घाव। 
विष-प्रभाव हो नष्ट अरु, बढ़े न तनिक प्रभाव।।
*
आक धतूरा पुनर्नवा जड़ लेकर सम भाग।
मधु में पीस लगाइए, मिटे दंश की आग।।
*
लाल मिर्च का पाउडर, श्वान दंश पर बाँध। 
जलन न यदि पागल कुकुर, अगर न जानें आँध।।
*
मुर्ग-बीट पानी मिला, श्वान दंश पर लेप। 
शयन न कर जागे रहें, विष कम हो मत झेंप।।
*
गूदा कड़वी तुरई का, घोल-छान पी मीत। 
पाँच दिनों दोनों समय, करिए स्वस्थ्य प्रतीत।।
*
सेंधा नमक-गिलोय का गूदा बाँधें रोज। 
श्वान जहर हो नष्ट फिर, हो चेहरे पर ओज।।  
काली मिर्च पिसी सहित, सरसों तेल सुलेप। 
श्वान दंश विष नष्ट कर, हरे दर्द की खेप।।
*
हींग पीस पानी सहित, श्वान-दंश पर बाँध।। 
शीघ्र स्वस्थ्य हो जाइए, मिले न माँगे काँध।।
*
सबसे सरल उपाय है, रहें श्वान से दूर। 
हो समीप तो सजगता, रखें आप भरपूर।।
*
श्वान काट ले तो सलिल, हो सकता उपचार। 
नेता काटे तो नहीं, बचते किसी प्रकार।।
*
गए चिकित्सालय अगर, लूट मचेगी खूब। 
जान बचे या मत बचे, क़र्ज़ चढ़ेगा खूब।।
संजीव ९४२५१८३२४४ 

कोई टिप्पणी नहीं: