कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

jankari, takneek, upkaran,

जानकारी, तकनीक, उपकरण :  
फेक आई डी से कैसे निबटें? 
2. अब उस यूजरनेम का इस्तेमाल, फेसबुक लोगइन बॉक्स पर बने फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर, अपने फोन के मैजेसबॉक्स में पासवर्ड रिसेट कोड मंगाएं
3. पासवर्ड रिसेट कर, उस प्रोफाइल में लोग इन करें
4. यह काम सुबह सुबह करें.. जब मोहतरमा कजोल सो रही हों, क्योंकि पासवर्ड रिसेट होने का एक नोटिफिकेशन उनके मेल पर जाएगा, अगर वह सतर्क रहीं तो वह लोग इन पहले कर सकती हैं...
5. लोग इन हो जाने पर आप, प्रोफाइल से जुडे, इ-मेल को तुरंत बदल दें , ताकि वह उस दौरान ई-मेल के जरिये भी न लोगइन कर पाएं
6. अब उस अकाउंट को डिलीट कर दें
7. फेसबुक पहले उसे कुछ दिनों को लिए डीएक्टिवेट रखेगा , फिर हटा देगा
8... अपने फोन को लोक लगा कर रखें... और किसी अविश्वनीय के हाथ में न दें.. दूकान में बनाने को न ही दे तो बेहतर, अगर दें भी तो देते समय सिम निकाल कर दें

कोई टिप्पणी नहीं: