क्षणिका
कानून और आदमी
*
कानून और आदमी
*
क़ानून को
आम आदमी तोड़े
तो बदमाश
निर्बल तोड़े
तो शैतान
असहाय तोड़े
तो गुंडा
समर्थ या नेता
तोड़े तो निर्दोष
और अभिनेता
तोड़े तो
सहानुभूति का पात्र.
३.४.२०१३
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें