कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

मुक्तिका

मुक्तिका 
संजीव 'सलिल' 
*
कद छोटा परछाईं बड़ी है. 
कैसी मुश्किल आई घड़ी है. 
*
चोर कर रहे पहरेदारी
सच में सच रुसवाई बड़ी है..
*
बैठी कोष सम्हाले साली
खाली हाथों माई खड़ी है..
*
खुद पर खर्च रहे हैं लाखों
भिक्षुक हेतु न पाई पडी है..
*
'सलिल' सांस-सरहद पर चुप्पी
मौत शीश पर आई-अड़ी है..

२.४.२०१७
*************************

कोई टिप्पणी नहीं: