नवगीत:
कौरव कुल
- ओमप्रकाश तिवारी
कौन कह रहा
द्वापर में ही
कौरव कुल का नाश हुआ ।
वही पिताश्री
बिन आँखों के
माताश्री
पट्टी बाँधे,
ढो-ढो
पुत्रमोह की थाती
दुखते दोनों
के काँधे ;
उधर न्याय की
आस लगाये
अर्जुन सदा निराश हुआ ।
नकुल और
सहदेव सरीखे
भाई के भी
भाव गिरे,
दुर्योधन जी
राजमहल में
दुस्साशन से
रहें घिरे ;
जिसमें जितने
दुर्गुण ज्यादा
वह राजा का ख़ास हुआ ।
चालें वही
शकुनि की दिखतीं
चौपड़ के
नकली पाशे,
नहीं मयस्सर
चना-चबेना
दूध - मलाई
के झांसे ;
चंडालों की
मजलिस में जा
सदा युधिष्ठिर दास हुआ ।
भीष्म - द्रोण
सत्ता के साथी
अपने-अपने
कारण हैं,
रक्षाकवच
नीति के सबने
किये बख़ूबी
धारण हैं ;
सच कहने पर
चचा विदुर को
दिखे आज वनवास हुआ ।--
द्वापर में ही
कौरव कुल का नाश हुआ ।
वही पिताश्री
बिन आँखों के
माताश्री
पट्टी बाँधे,
ढो-ढो
पुत्रमोह की थाती
दुखते दोनों
के काँधे ;
उधर न्याय की
आस लगाये
अर्जुन सदा निराश हुआ ।
नकुल और
सहदेव सरीखे
भाई के भी
भाव गिरे,
दुर्योधन जी
राजमहल में
दुस्साशन से
रहें घिरे ;
जिसमें जितने
दुर्गुण ज्यादा
वह राजा का ख़ास हुआ ।
चालें वही
शकुनि की दिखतीं
चौपड़ के
नकली पाशे,
नहीं मयस्सर
चना-चबेना
दूध - मलाई
के झांसे ;
चंडालों की
मजलिस में जा
सदा युधिष्ठिर दास हुआ ।
भीष्म - द्रोण
सत्ता के साथी
अपने-अपने
कारण हैं,
रक्षाकवच
नीति के सबने
किये बख़ूबी
धारण हैं ;
सच कहने पर
चचा विदुर को
दिखे आज वनवास हुआ ।--
Om
Prakash Tiwari
Chief of Mumbai Bureau
Dainik Jagran
Chief of Mumbai Bureau
Dainik Jagran
41, Mittal Chambers, Nariman Point,
Mumbai- 400021
Tel : 022 30234900 /30234913/39413000
Fax : 022 30234901
M : 098696 49598
Visit my blogs : http://gazalgoomprakash. blogspot.com/
http://navgeetofopt.blogspot. in/
Mumbai- 400021
Tel : 022 30234900 /30234913/39413000
Fax : 022 30234901
M : 098696 49598
Visit my blogs : http://gazalgoomprakash.
http://navgeetofopt.blogspot.
------------------------------ --------------------
Resi.- 07, Gypsy , Main Street ,
Hiranandani Gardens, Powai , Mumbai-76
Tel. : 022 25706646
Resi.- 07, Gypsy , Main Street ,
Hiranandani Gardens, Powai , Mumbai-76
Tel. : 022 25706646
1 टिप्पणी:
अच्छी रचना !
एक टिप्पणी भेजें