दोहा गीत :
पंछी भरे उड़ान...
संजीव 'सलिल'
*
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.
चह-चह कीर्तन कर करे, परम पिता का गान...
*
जिसने पंख दिये वही,
दे उड़ने की शक्ति.
अंतर्मन में हो सदा,
उसके प्रति अनुरक्ति.
सबसे है पहचान पर, सब उससे अनजान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
कहाँ ठिकाना?, क्या पता?,
निश-दिन चलना मुक्ति.
थके, रुके, फिर-फिर चले,
नित्य लगाये युक्ति.
श्वास-श्वास में पल रहा, आस-आस अरमान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
पथवारी मैया कहे,
रखो पंथ प्रति भक्ति.
तभी पदों को मिल सके,
पग धरने की शक्ति.
रहे स्वच्छ पर्यावरण, 'सलिल' सदा रख ध्यान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot. com
http://hindihindi.in
पंछी भरे उड़ान...
संजीव 'सलिल'
*
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.
चह-चह कीर्तन कर करे, परम पिता का गान...
*
जिसने पंख दिये वही,
दे उड़ने की शक्ति.
अंतर्मन में हो सदा,
उसके प्रति अनुरक्ति.
सबसे है पहचान पर, सब उससे अनजान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
कहाँ ठिकाना?, क्या पता?,
निश-दिन चलना मुक्ति.
थके, रुके, फिर-फिर चले,
नित्य लगाये युक्ति.
श्वास-श्वास में पल रहा, आस-आस अरमान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
पथवारी मैया कहे,
रखो पंथ प्रति भक्ति.
तभी पदों को मिल सके,
पग धरने की शक्ति.
रहे स्वच्छ पर्यावरण, 'सलिल' सदा रख ध्यान.
नीले शुभ्र वितान में, पंछी भरे उड़ान.......
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.
http://hindihindi.in
3 टिप्पणियां:
sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com
kavyadhara
आ० आचार्य जी,
कल्पनाशील सचित्र दोहागीतों को पढ़ कर मन मुग्ध हुआ |
साधुवाद
सादर
कमल
sn Sharma ✆ ahutee@gmail.com द्वारा yahoogroups.com kavyadhara
आ० आचार्य जी,
आज की व्यवस्था और राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में इमानदार कर्मचारी की स्थिति का सही चित्रण | साधुवाद
सादर
कमल
drdeepti25@yahoo.co.in द्वारा yahoogroups.com kavyadhara
क्या सुन्दर प्रस्तुति है ! हम तो कविता पढना ही भूल जाते हैं..... सिर्फ चित्र देखते रहते है !
एक टिप्पणी भेजें