कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 26 जून 2020

हाइकु गीत आँख का पानी

हाइकु गीत:
आँख का पानी
संजीव 'सलिल'
*रोक न पाये
जनक जैसे ज्ञानी
आँसू अपने.
मिट्टी में मिला
रावण जैसा ध्यानी
टूटे सपने.
आँख से पानी
न बहे, पर रहे
आँख का पानी...
*
पल में मरे
हजारों बेनुगाह
गैस में घिरे.
गुनहगार
हैं नेता-अधिकारी
झूठे-मक्कार.
आँख में पानी
देखकर रो पड़ा
आँख का पानी...
*
२६-६-२०१० 

कोई टिप्पणी नहीं: