हिंदी व्याकरण : एकल और दोहरा उद्दरण चिह्न
हिंदी में एकल उद्धरण (' ') और दोहरा उद्धरण/कोटेशन (" ") कब प्रयोग किये जाते हैं ।
एकल उद्धरण = किसी उपनाम , शीर्षक , उपाधि के लिए एकल उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
जैसे - पंडित श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी ।
हरिवंशराय बच्चन जी की प्रसिद्ध रचना 'मधुशाला' है ।
( इन दोनों उदाहरणों में क्रमशः निराला और मधुशाला के लिए एकल उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया गया है ।)
दोहरा उद्धरण = किसी कथन को ज्यों का त्यों उतारने के लिए या किसी की परिभाषा देने के लिए दोहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे - " दया ही सबसे बड़ा धर्म है " ।( यह महाभारत से लिया गया वाक्य है । )
" नार विवश नर शकल गौसाई , नाचाई नर मरकट की नाई " ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें