मुक्तिका
*
मत अपना खुद गुणगान करो
क्यों खुद पर तुम अभिमान करो
*
जनतंत्र कहे कर्तव्य वरो
मत-दान करो, मतदान करो
*
भू पर वन-उपवन रहने दो
तरु काट नहीं शमशान करो
*
जैसी करनी, वैसी भरनी
सोचो खुद को गुणवान करो
*
देखो परखो सीखो मानो
मत आदम को भगवान करो
***
*
मत अपना खुद गुणगान करो
क्यों खुद पर तुम अभिमान करो
*
जनतंत्र कहे कर्तव्य वरो
मत-दान करो, मतदान करो
*
भू पर वन-उपवन रहने दो
तरु काट नहीं शमशान करो
*
जैसी करनी, वैसी भरनी
सोचो खुद को गुणवान करो
*
देखो परखो सीखो मानो
मत आदम को भगवान करो
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें