कुल पेज दृश्य

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

श्री श्री चिंतन: दोहा गुंजन ५, shri shri chintan doha gunjan 5

श्री श्री  चिंतन: दोहा गुंजन ५
इच्छाएँ
(७.१.१९९८, मिलानो, इटली)
*
इन्द्रिय सुख इच्छा क्षणिक, विद्युत् जैसी जान।
विषय वस्तु की ओर बढ़, खो प्रभाव बेजान।।
*
निज सत्ता के केंद्र-प्रति, इच्छाएँ लो मोड़।
हो रोमांचित; चिरंतन, सुख पा तजकर होड़।।
*
अपने अन्दर मिलेगा, तुम्हें नया आयाम।
प्रेम सनातन शाश्वत, परमानन्द अनाम।।
*
लोभ ईर्ष्या वासना, ऊर्जा सबल अपार।
स्रोत तुम्हीं; कर शुद्ध दे, निष्ठा-भक्ति सुधार।।
*
सुख की विद्युत्-धार हो, तुम्हीं समझ लो आप।
घटे लालसा, शांति आ, जाती जीवन-व्याप।।
*
मृत्यु सुनिश्चित याद रख, जिओ आज में आज।
राग-द्वेष से मुक्त हो, प्रभु-अर्पित कर काज।।
*
२६.४.२०००, आश्रम बेंगलुरु
इच्छाओं का लक्ष्य हैं, खुशियाँ; यदि हों नष्ट।
मन में झाँको देख लो, खुशियाँ करें अनिष्ट।।
*
इच्छा करते ख़ुशी की, दुःख की किंचित चाह।
कभी न थी; होगी नहीं, मन रह बेपरवाह।।
*
भाग-भाग जब क्लांत हो, नन्हा मन तब आप।
इच्छाएँ छीनें खुशी, सच महसूसे आप।।
***
१४.४.२०१८

कोई टिप्पणी नहीं: