कुल पेज दृश्य

बुधवार, 19 नवंबर 2014

navgeet:

नवगीत:

जितने चढ़े
उतरते उतने
कौन बताये
कब, क्यों कितने?

ये समीप वे बहुत दूर से
कुछ हैं गम, कुछ लगे नूर से
चुप आँसू, मुस्कान निहारो
कुछ दूरी से, कुछ शऊर से
नज़र एकटक
पाये न टिकने 

सारी दुनिया सिर्फ मुसाफिर
किसको कहिये यहाँ महाज़िर
छीन-झपट, कुछ उठा-पटक है
कुछ आते-जाते हैं फिर-फिर
हैं खुरदुरे हाथ
कुछ चिकने

चिंता-चर्चा-देश-धरम की
सोच न किंचित आप-करम की
दिशा दिखाते सब दुनिया को
बर्थ तभी जब जेब गरम की
लो खरीद सब
आया बिकने

***
११-११-२०१४ 
कानपुर रेलवे प्लेटफॉर्म 
सवेरे ४ बजे 

कोई टिप्पणी नहीं: