कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

Gazal: anand pathak

ग़ज़ल :

चौक पे कन्दील जब ....
 
आनन्द पाठक,जयपुर
*
चौक पे कन्दील जब जलने लगी
तब सियासत मन ही मन डरने लगी
 
आदिलों की कुर्सियाँ ख़ामोश हैं
भीड़ ही अब फ़ैसला करने लगी
 
क़ातिलों की बात तो आई गई
कत्ल पे ही ’पुलिस’ शक करने लगी
 
ख़ून के रिश्ते फ़क़त पानी हुए
’मां’ भी बँटवारे में है बँटने लगी
 
जानता हूं ये चुनावी दौर है
फिर से सत्ता दम मिरा भरने लगी
 
तुम बुझाने तो गये थे आग ,पर
क्या किया जो आग फिर बढ़ने लगी
 
इस शहर का हाल क्या ’आनन’ कहूँ
क्या वहाँ भी धुन्ध सी घिरने लगी ?
 
चौक = India gate
आदिल = न्यायाधीश
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: