कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

गज़ल नज़र आने लगे धर्मेन्द्र कुमार सिंह ‘सज्जन’


गज़ल
नज़र आने लगे
धर्मेन्द्र कुमार सिंह ‘सज्जन’
बहर : २१२२ २१२२ २१२२ २१२
----------------------------
जिस घड़ी बाजू मेरे चप्पू नज़र आने लगे
झील सागर ताल सब चुल्लू नज़र आने लगे

झुक गये हम क्या जरा सा जिंदगी के बोझ से
लाट साहब को निरा टट्टू नज़र आने लगे

हर पुलिस वाला अहिंसक हो गया अब देश में
पाँच सौ के नोट पे बापू नज़र आने लगे

कल तलक तो ये नदी थी आज ऐसा क्या हुआ
स्वर्ग जाने को यहाँ तंबू नज़र आने लगे

भूख इतनी भी न बढ़ने दीजिए मेरे हुजूर
सोन मछली आपको रोहू नज़र आने लगे
--------------------
dks poet

कोई टिप्पणी नहीं: