कुल पेज दृश्य

रविवार, 8 अप्रैल 2012

हाइकु: सपने --संजीव 'सलिल'

हाइकु
सपने
संजीव 'सलिल'
* नैन देखते
अनगिन सपने
मौन लेखते. 
*
कौन बसाये
सपनों की दुनिया?
कौन बताये??
*
रंगबिरंगा
सपनों सा संसार,
या भदरंगा?
*
नियतिनटी
बुन रही सपने
नितांत अपने.
*
होते साकार
वही जो निराकार
किन्तु साधार.
*
चित्र-विचित्र
अनगढ़ सपने
देखिये मित्र.
*
बेपेंदी के हैं
सपने औ' नपने?
क्षणभंगुर.
*
नहीं असार
सांसों का सिंगार
स्वप्निल संसार.
* जहाँ है चाह
ख्वाब कह रहे हैं
वहीं है राह.
*
तम में छोड़े
परछाईं भी साथ
ख्वाब न छोड़ें.
*
स्वप्नदर्शी
थे अभियंता, लेकिन
हैं दूरदर्शी.
*

कोई टिप्पणी नहीं: