कुल पेज दृश्य

रविवार, 12 दिसंबर 2010

प्रो. सत्यसहाय के प्रति : स्मृति गीत: मन न मानता... संजीव 'सलिल'

प्रो. सत्यसहाय के प्रति श्रृद्धांजलि :
 स्मृति गीत:
मन न मानता...
संजीव 'सलिल'
*
मन न मानता
चले गये हो...
*
अभी-अभी तो यहीं कहीं थे.
आँख खुली तो कहीं नहीं थे..
अंतर्मन कहता है खुदसे-
साँस-आस से
छले गये हो...
*
नेह-नर्मदा की धारा थे.
श्रम-संयम का जयकारा थे..
भावी पीढ़ी के नयनों में-
स्वप्न सदृश तुम
पले गये हो...
*
दुर्बल तन में स्वस्थ-सुदृढ़ मन.
तुम दृढ़ संकल्पों के गुंजन..
जीवन उपवन में भ्रमरों संग-
सूर्य अस्त लाख़
ढले गये हो...
*****

1 टिप्पणी:

Dr. C. Jaya Sankar Babu ने कहा…

परम दुःख की बात है, दिवंगत आत्मा के प्रति हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि
http://yugmanas.blogspot.com/2010/12/blog-post.html
डॉ. सी. जय शंकर बाबु
संपादक, ‘युग मानस’
ई-मेल – yugmanas@gmail.com
दूरभाष – 09843508506