नव गीत:
संजीव 'सलिल'
अवध तन,
मन राम हो...
*
आस्था सीता का
संशय का दशानन.
हरण करता है
न तुम चुपचाप हो.
बावरी मस्जिद
सुनहरा मृग- छलावा.
मिटाना इसको कहो
क्यों पाप हो?
उचित छल को जीत
छल से मौन रहना.
उचित करना काम
पर निष्काम हो.
अवध तन,
मन राम हो...
*
दगा के बदले
दगा ने दगा पाई.
बुराई से निबटती
यूँ ही बुराई.
चाहते हो तुम
मगर संभव न ऐसा-
बुराई के हाथ
पिटती हो बुराई.
जब दिखे अंधेर
तब मत देर करना
ढेर करना अनय
कुछ अंजाम हो.
अवध तन,
मन राम हो...
*
किया तुमने वह
लगा जो उचित तुमको.
ढहाया ढाँचा
मिटाया क्रूर भ्रम को.
आज फिर संकोच क्यों?
निर्द्वंद बोलो-
सफल कोशिश करी
हरने दीर्घ तम को.
सजा या ईनाम का
भय-लोभ क्यों हो?
फ़िक्र क्यों अनुकूल कुछ
या वाम हो?
अवध तन,
मन राम हो...
*
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
नव गीत: अवध तन,/मन राम हो... संजीव 'सलिल'
चिप्पियाँ Labels:
-acharya sanjiv 'salil',
geet,
nav geet,
samyik hindi kavita
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियां:
अवध तन,
मन राम हो..
-अद्बुत शैली-निराला गीत.
बहुत बढ़िया आचार्य जी!!
AlbelaKhatri.com ने कहा…
saadhu saadhu !
bahut khoob
aanand aa gaya
बढ़िया रचना. बहुत अच्छी लगी.
बहुत ही सुन्दर एवं समसामयिक गीत....हार्दिक बधाई.
-हेमंत कुमार.
एक टिप्पणी भेजें