स्वास्थ्य दोहावली 2
आँवला
*
हरड़ बेड़ा आँवला, भाग तीन दो एक।
मिला आँख में आँजिए, रोहा रहे न एक।।
*
त्रिफला-घृत सेवन करें, मिले देह को शक्ति।
संयम से नव स्वास्थ्य पा, रखें ईश प्रति भक्ति।।
* केसर आँवला पीस लें, जल-गुलाब के साथ। आधा सीसी मिटा दे, सिर पर लेपे हाथ।। *
तोला-तोला लीजिए, बच अरु बायबिडंग।
त्रिफला तोले तीन लें, सेंधा नमक सुसंग।।
चाँदी-ताँबा-लौह की, दो-दो माशा भस्म।
दो रत्ती लें शहद सँग, लौटे याद सुरस्म।।
*
रोग टिटेनस का विकट, या बहता हो खून।
टपका दें आँवला-रस, मिलता शीघ्र सुकून।।
*
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
बुधवार, 6 जून 2018
स्वास्थ्य दोहावली 2 आँवला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें