pratinidhi doha kosh 7 -
साज जबलपुरी , जबलपुर
प्रतिनिधि दोहा कोष ७ :
इस स्तम्भ के अंतर्गत आप पढ़ चुके हैं सर्व श्री/श्रीमती नवीन सी. चतुर्वेदी, पूर्णिमा बर्मन तथा प्रणव भारती, डॉ. राजकुमार तिवारी 'सुमित्र', अर्चना मलैया तथा सोहन परोहा 'सलिल'के दोहे। आज अवगाहन कीजिए स्व. साज़ जबलपुरी रचित दोहा सलिला में :*
संकलन - संजीव
*
मूल नाम: चोखेलाल चराडिया
जन्म: १-४-१९४५, जबलपुर। निधन: १८-५-२०१३, जबलपुर।
आत्मज: स्व. मन्ना देवी-स्व. गणेश प्रसाद।
शिक्षा: स्नातक।
कृतियाँ: मिजराब (गज़ल संग्रह), शर्म इनको मगर नहीं आती (व्यंग्य लेख संग्रह)
*
०१. अक्षर की महिमा समझ, अक्षर को पहचान
अक्षर ही गुरु मन्त्र है, अक्षर ही भगवान
*
०२ . अपनी-अपनी भूमिका, औ' अपने संवाद
जग में आ भूले सभी, रहा नहीं कुछ याद
*
०३. लिखा-पढ़ी को मानिए, इस जीवन का सार
अक्षर बिन होता नहीं जीवन का उद्धार
*
०४. उजियारों की चाह में, अँधियारों का खेल
संसद है दीपक बनी, वोट हो रहे तेल
*
०५. इस सारे ब्रम्हांड के, कण-कण मेंहैं श्याम
बस राधा के भाग में,नहीं रहे घनश्याम
*
०६. चंदा-सूरज यार की, आभा पर कुर्बान
उद्गम है वो नूर का, वही नूर की खान
*
०७. अपना सब कुछ कर दिया, अर्पण तेरे नाम
मैं तेरी मीरा भई, तू मेरा घनश्याम
*
०८. जब मेरे अन्दर बसा, फिर कैसा इंकार
रुख से अब पर्दा उठा, दे दे तू दीदार
*
०९. ऊधो अपना ज्ञान धन, रख लो अपने पास
हम नेर्धन अब जी रहीं, लोए प्रेम की आस
*
१०. तेरे हाथों बिक गए, बिना बाँट बिन तौल
'साज़' तभी से हो गए, हम जग में अनमोल
*
११. सूरज से मिल जाए जब, दीपक का उजियार
तब तुम होगे साज़ जी, भवसागर से पार
*
१२. जीवन की इस नाव में, संशय की पतवार
तुम्हीं बताओ राम जी, कैसे हों हम पार
*
१३. जीवन के इस छोर से,जीवन के उस छोर
जोगी तेरे इश्क की, कितनी छोटी डोर
*
१४. यादें तेरी आ रहीं, बदल बदल कर वेश
कभी गात सी प्रात है, कभी श्यान घन केश
*
१५. दर्पण पूछे बिम्ब से, कैसी तेरी पीर
व्याकुल है रांझा इधर उधर रो रही हीर
*
१६. वीरबहूटी की तरह, बिंदिया माथे बीच
मेरे आवारा नयन, बरबस लेती खींच
*
१७. घूँघट में भी हो रहा, झिलमल गोरा रंग
दर्पण पर लगता नहीं, लोहेवाला जंग
*
१८. केश घनेरे घन घने, छोटी मस्त भुजंग
परिसीमित परिवेश में, विवश अंग-प्रत्यंग
*
१९. झिलमिल झिलमिल कर रहा, यूं घूंघट से रूप
बादल से हो झाँकती, ज्यों सावन की धूप
*
२०. सबकी बातें सुन रहे, दीवारों के कान
लेकिन इन दीवार की, होती नहीं जुबान
*
२१. पर्दा टांगा टाट का, जुम्मन जी ने द्वार
जो कुछ भी उस पार है, दीखता है इस पार
*
२२. नातिन सँग नानी करे, जब पैदा औलाद
कौन बचाए कौम को, होने से बर्बाद
*
२३. नाली बदबू गंदगी, ये कूड़े का ढेर
इसी जगह पर रह रहा, पढ़ा लिखा शमशेर
*
२४. सब कहिं नैनन नैन हैं, मैं कहुँ नैनन बान
उन नैनन को का कहूं, जिननें ले लै प्रान
*
२५. यारों मेरे कत्ल को, मत देना अब तूल
मैं खुद ही कातिल मिरा, मैं खुद ही मक़तूल
*
२६. इक दिल इक इंसान है, उस पर फिक्र हज़ार
चार दिनों की जिंदगी, फिर जीना दुश्वार
*
२७. धरती को है बाँटती, यही खेत की मेड़
देखो आये लालची, ये बबूल के पेड़
*
२८. मेरी अब हर इक दुआ, है इनसे मनसूब
पहले रब्बुल आलमीं, फिर उसका महबूब
*
२९. रब से जाकर बोलना, ऐ माहे रमजान
मुश्किल सारे जन्म की, कर देना आसान
*
३०. पत्थर पत्थर पर बना, काम काव्य का पन्थ
अंग अंग यूं लग रहा चार्वाक का ग्रन्थ
+++++++++++++++++++++++++++++
Sanjiv verma 'Salil'
salil.sanjiv@gmail.com
http://divyanarmada.blogspot.
3 टिप्पणियां:
Indira Sharma via yahoogroups.com
आदरणीय संजीव जी ,
दोहे वाकई बहुत बढ़िया हैं ,और दोहों की कसौटी पर पूरे खरे , कलात्मक पक्ष और भाव पक्ष दोनों में प्रवीण | इंदिरा
दिद्दा
साज़ भाई मूलतः शायर और पत्रकार थे। मेरे आग्रह पर उन्होंने दोहा पर भी हाथ आजमाया। उर्दू तकती'अ का आदी होने के कारण उनके दोहों में कहीं-कहीं हिंदी व्याकरण और पिंगल की दृष्टि कुछ त्रुटियाँ हो हैं किन्तु भाव पक्ष सबल है। कहीं-कहीं बुन्देली पुट भी दृष्टव्य है। उपमा-अनुप्रास की छटा भी है। आपका आभार इनमें रूचि लेने के लिए
Kusum Vir via yahoogroups.com
आदरणीय आचार्य जी,
स्व. साज़ जबलपुरी के प्रतिनिधि दोहे मन को बहुत ही भाए l
इन्हें मंच पर साझा करने के लिए आपका बहुत आभार l
सादर,
कुसुम वीर
एक टिप्पणी भेजें