दोहा सलिला:
चाँद हँसुलिया...
संजीव 'सलिल'
*
चाँद हँसुलिया पहनकर, निशा लग रही हूर.
तारे रूप निहारते, आह भरें लंगूर..
*
नभ मजूर ने हाथ में, चाँद हँसुलिया थाम..
काटी तारों की फसल, लेकर प्रभु का नाम..
*
निशा-निमंत्रण चाँद के, नाम देख हो क्रुद्ध.
बनी चाँदनी हँसुलिया, भीत चन्द्रमा बुद्ध..
*
चाँद हँसुलिया बना तो, बनी चाँदनी धार.
पुरा-पुरातन प्रीत पर, प्रणयी पुनि बलिहार..
*
चाँद-हँसुलिया पहनकर, बन्नो लगे कमाल.
बन्ना दीवाना हुआ, धड़कन करे धमाल..
*
चाँद-हँसुलिया गुम हुई, जीन्स मेघ सी देख।
दिखा रही है कामिनी, काया की हर रेख।।
*
देख हँसुलिया हो गयी, नज़रें तीक्ष्ण कटार।
कौन सके अनुमान अब, तेल-तेल की धार??
*
चाँद-हँसुलिया देखकर, पवन गा रहा छंद।
ज्यों मधुबाला को लिए, झूमे देवानंद।।
*
पहन हँसुलिया निशा ने, किया नयन-शर-वार।
छिदा गगन-उर क्षितिज का, रंग हुआ रतनार।।
*
चाँद हँसुलिया...
संजीव 'सलिल'
*
चाँद हँसुलिया पहनकर, निशा लग रही हूर.
तारे रूप निहारते, आह भरें लंगूर..
*
नभ मजूर ने हाथ में, चाँद हँसुलिया थाम..
काटी तारों की फसल, लेकर प्रभु का नाम..
*
निशा-निमंत्रण चाँद के, नाम देख हो क्रुद्ध.
बनी चाँदनी हँसुलिया, भीत चन्द्रमा बुद्ध..
*
चाँद हँसुलिया बना तो, बनी चाँदनी धार.
पुरा-पुरातन प्रीत पर, प्रणयी पुनि बलिहार..
*
चाँद-हँसुलिया पहनकर, बन्नो लगे कमाल.
बन्ना दीवाना हुआ, धड़कन करे धमाल..
*
चाँद-हँसुलिया गुम हुई, जीन्स मेघ सी देख।
दिखा रही है कामिनी, काया की हर रेख।।
*
देख हँसुलिया हो गयी, नज़रें तीक्ष्ण कटार।
कौन सके अनुमान अब, तेल-तेल की धार??
*
चाँद-हँसुलिया देखकर, पवन गा रहा छंद।
ज्यों मधुबाला को लिए, झूमे देवानंद।।
*
पहन हँसुलिया निशा ने, किया नयन-शर-वार।
छिदा गगन-उर क्षितिज का, रंग हुआ रतनार।।
*
4 टिप्पणियां:
Mahipal Singh Tomar@ yahoogroups.com
चाँद हँसुलिया-'दोहा सलिला' की धार और प्यार अद्भुत, श्लाघनीय, वंदनीय संदेश गजब का -ईश्वर आपकी इस प्रतिभा को दिन-दूनी रात चौगुनी सम्रद्धि प्रदान करें, इसी कामना के साथ,
सादर,
महिपाल ,17/11/12 ,ग्वालियर
kamlesh kumar diwan
9:02 pm
bahut achcha hai
Mukesh Srivastava
वाह संजीव जी, क्या बात है....! बहुत खूब दोहे लिखे हैं ,,,,,
ढेर दाद कुबूलें
सादर,
मुकेश
sn Sharma द्वारा yahoogroups.com
आ0 आचार्य जी ,
लालित्यपूर्ण दोहे पढ़ कर मुग्ध हूँ। आपकी लेखनी को नमन ।
विशेष-
चाँद हँसुलिया बना तो, बनी चाँदनी धार.
पुरा-पुरातन प्रीत पर, प्रणयी पुनि बलिहार..
सादर कमल
एक टिप्पणी भेजें