कुल पेज दृश्य

रविवार, 7 अगस्त 2016

laghukatha

लघुकथा 
पेट का रिश्ता 
*
हमेशा एक-दूसरे के विरोध में बोलनेवाले राजनेता आज एक दूसरे से सहमत थे।  संसद की कुसियाँ दम थामे देख रही थीं तमाशा। नाम मात्र की चर्चा के बाद पास कर दिया गया वेतन-भत्ते दोगुने कर देने का बिल। ठगी गयी जनता देख रही थी अपने प्रतिनिधियों को जो देश और जनता के हित में काम करने की कसम भूलकर निभा रहे थे पेट का रिश्ता। 
****

कोई टिप्पणी नहीं: