कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

muktika

मुक्तिका 
*
कहते हैं कुछ लोग, पुराना तज कर हम नूतन वर लें 
अब तक रहते आये भू पर, अब मंगल को घर कर लें 
*
किया अमंगल कण-कण का लेकिन फिर भी मन भरा नहीं
पंचामृत तज, देसी पौआ पियें कण्ठ तर कर, तर लें
*
कण्ठ हलाहल धारण कर ले भले, भला हो सब जग का
अश्रु पोंछकर क्रंदन के, कलरव-कलकल से निज स्वर लें
*
कल से कल को मिले विरासत कल की, कोशिश यही करें
दास न कल का हो यह मानव, 'सलिल' लक्ष्य अपने सर लें
*
सर करना है समर न अवसर बार-बार सम्मुख होगा
क्यों न पुराने और नए में सही समन्वय हम कर लें
*****
(प्रथम पंक्ति- डॉ. महेश चन्द्र गुप्ता 'खलिश' जी)

कोई टिप्पणी नहीं: